Jalaun News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक झुलसा, मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत
Jalaun News: हार्वेस्टर की टंकी पर बैठकर कटाई को देख रहा युवक इस दौरान खेतों के ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया और झुलसकर जमीन पर नीचे गिर पड़ा।
Jalaun News: जालौन मैं एक हादसा देखने को मिला जहां खेत पर धान की कटाई हार्वेस्टर के द्वारा कराई जा रही थी। हार्वेस्टर की टंकी पर बैठकर कटाई को देख रहा युवक इस दौरान खेतों के ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया और झुलसकर जमीन पर नीचे गिर पड़ा। बुरी तरह से घायल युवक को देखते ही काम रुक गया और दहशत फैल गई। परिजन तत्काल युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जानकारी लेकर जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार जालौन की कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा निवासी संतोष पटेल ने चचेड़ा गांव के पास खेत बंटाई पर लिए थे। रविवार की सुबह संतोष का बेटा दामोदर पटेल उर्फ अवनीश (28) खेत पर हार्वेस्टर से धान की फसल कटवा रहा था। युवक हार्वेस्टर पर चढ़ कर टंकी बैठकर धान की कटाई देख रहा था तभी ऊपर से गुजरी हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गया और झटका खाकर नीचे जमीन पर आ गिरा। वहां मौजूद उसके चाचा शिवकुमार ने उसे तत्काल कोंच सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से तत्काल उसे उरई मेडीकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि युवक तीन बहनों में इकलौता भाई था। खेड़ा चौकी इंचार्ज आजिद खान ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। कोतवाल अरुण कुमार राय का कहना है कि परिजनों की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।