Jalaun News : बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर दो वाहनों की टक्कर, चालक की मौत
Jalaun News : जालौन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर दो वाहनों की टक्कर में घायल चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई है।
Jalaun News : जालौन में देर शाम बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां ट्रक में पीछे से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्ती की पीछे के डंपर के केबिन के परकच्चे उड़ गए। वहीं, केबिन में फंसकर चालक बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद सूचना पर पहुंची बुंदेलखंड की टीम ने केविन में फंसे चालक को बाहर निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे की जानकारी परिजनों को दी गई और सड़क पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहन को हटवा कर यातायात बहाल कराया गया।
मंगलवार की शाम बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां छिरिया सलेमपुर के पास बालू लेने जा रहा डंपर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के 200.1 किमी के पास पहुंचा। इस दौरान आगे जा रहे ट्रक में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे वाले डंपर की केबिन के परखच्चे उड़ गए। वहीं, केबिन में फंसकर जनपद आगरा थाना किरावली के ग्राम सिगार निवासी जितेन्द्र कुमार (25) पुत्र भूरी सिंह वह साथ में क्लीनर घायल हो गए।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
हादसे के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर दहशत फैल गई। वहां से गुजर रहे चालकों ने तत्काल बुंदेलखंड राहत टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने केबिन में फंसे चालक को गंभीर हालत में निकाल कर एंबुलेंस की मदद से उसे पास के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। वहीं, दूसरी ओर सडक़ पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहन को हटवा कर यातायात बहाल कराया।