Jalaun News: जालौन में बस ने बाइक सवार को पीछे से मारी टक्कर, मां बेटी की मौके पर ही मौत, पति घायल
Jalaun News: बाइक सवार अपनी पत्नी और बेटी के साथ अपने घर से भैया दूज का टीका लगवाने के लिए झांसी जिले के गांव में जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क पर गिरकर बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए।
Jalaun News: जालौन में दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां बाइक सवार अपनी पत्नी और बेटी के साथ अपने घर से भैया दूज का टीका लगवाने के लिए झांसी जिले के गांव में जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क पर गिरकर बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए। जिसमें मां बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही घायल बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं हादसे की सूचना लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर उरई-राठ मार्ग ग्राम मुहम्मदाबाद के पास ग्राम ऐरी निवासी सुरेंद्र पाल भाईदूज के पर्व पर पत्नी को लेकर पनारी जिला झांसी मायके जा रहा था। उसके साथ पत्नी 30 वर्षीय उमा व सात वर्षीय पुत्री अंशिका भी बाइक पर सवार थी। सुरेंद्र पाल जैसे ही जियो पेट्रोल पंप पर पहुंचा तो उसने वहां से पेट्रोल भरवाया इसके बाद वह उरई की तरफ मुड़ने लगा। मुड़ते समय राठ की तरफ से उरई जा रही बस ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पर सवार दंपति व पुत्री सड़क पर गिर गए। जिसमें सुरेंद्र पाल हादसे में बुरी तरह घायल हो गया। जबकि पत्नी उमा व बेटी अंशिका की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक बस समेत मौके से भाग गया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी शशिकांत चौहान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सुरेंद्र पाल गांव में रहकर खेती करने के साथ मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। थाना प्रभारी शशिकांत चौहान ने कहा कि बस चालक का पता किया जा रहा है जिससे कि कार्रवाई की जा सके।