Jalaun News: कृषि यंत्रों का काटा गया चालान तो नाराज हो गए किसान, टोल प्लाजा पर दिया धरना
Jalaun News: औरैया जिले में नेशनल हाईवे 2 पर बने टोल प्लाजा पर बुधवार को भारी संख्या में किसान पहुंच गए। जहां पर किसान धरने पर बैठ गए जहां उन्होंने कृषि यंत्रों के चालान काटे जाने पर नाराजगी जाहिर की।
Jalaun News: औरैया में कृषि यंत्रों का चालान की जाने पर किसान नाराज हो गए और उन्होंने टोल प्लाजा पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर अधिकारी पहुंचे जहां उनकी समस्या को सुना गया।
चालान काटे जाने से किसान नाराज
औरैया जिले में नेशनल हाईवे 2 पर बने टोल प्लाजा पर बुधवार को भारी संख्या में किसान पहुंच गए। जहां पर किसान धरने पर बैठ गए जहां उन्होंने कृषि यंत्रों के चालान काटे जाने पर नाराजगी जाहिर की। बताते चलें कि अजीतमल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बने टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के नेता और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। जहां पर उनके साथ किसान भी मौजूद रहे। यूनियन के लोगों ने आरोप लगाया है कि किसानों के कृषि यंत्रों के लाखों रुपए की चलन को काटा गया है। जबकि पता होना चाहिए कि कृषि यंत्रों रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं होता है। और ना ही प्रदूषण प्रमाण पत्र की जरूरत होती है। फिर भी किसानों के यंत्रों के चालान किए गए हैं ऐसा करना गलत है।
काटे गए चालान को लिया जाए वापस
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष संजीव ने बताया जिन कृषि यंत्रों का चालान किया गया है उसमें राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के यंत्र शामिल हैं। वहीं जिन ट्रैक्टर चालकों के यंत्रों की चालान काटे गई उनको आश्वासन दिया गया कि आपका यंत्रों की चालान को वापस लेने की प्रशासन से मांग की जाएगी। वहीं किसानों के द्वारा दिए गए धरने की जानकारी जैसे ही उप जिलाधिकारी अजीतमल गरिमा सोनकिया और सीओ पुनीत मिश्रा को हुई तो सभी मौके पर पहुंच गई जहां पर किसानों की मांगों को सुना गया और उन्हें आश्वासन दिया गया की जांच के बाद ही आगे कोई फैसला लिया जाएगा। वहीं किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर यंत्रों के चालान वापस नहीं लिए गए तो बड़ा आंदोलन होगा।