Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन, बोले- पार्टी जीतेगी चुनाव

Lok Sabha Election 2024: जालौन में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान सम्पन्न कराया जाएगा। इसके लिए 3 मई तक नामांकन प्रक्रिया चलती रहेगी। जालौन में सबसे पहले बीजेपी प्रत्याशी भानु प्रताप वर्मा ने नामांकन किया था।

Report :  Afsar Haq
Update: 2024-05-01 13:04 GMT

नामांकन पत्र दाखिल करते इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार (Pic:Newstrack)

Jalaun News: जालौन गरौठा भोगनीपुर लोकसभा सीट के लिए इंडिया गठबंधन एवं समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री और लोकसभा प्रत्याशी भारी भरकम जुलूस के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। पांचवें चरण के मतदान के लिए होने वाले नामांकन के लिए 2 दिन अभी शेष बचे है। पूर्व मंत्री नारायण दास अहिरवार ने अपने समर्थकों संग कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच अपना पर्चा दाखिल किया। उन्होंने कहा कि आज हमने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष पर्चा दाखिल कर दिया है। समाजवादी पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी और जीतेंगी।

3 मई तक चलेगा नामांकन प्रक्रिया

आपको बता दें, कि जालौन में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान सम्पन्न कराया जाएगा। इसके लिए 3 मई तक नामांकन प्रक्रिया चलती रहेगी। जालौन में सबसे पहले बीजेपी प्रत्याशी भानु प्रताप वर्मा ने नामांकन किया था। जिसके बाद बसपा प्रत्याशी सुरेश चंद्र गौतम ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर रिटर्निंग अफसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया था। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ने कहा कि उन्होंने अपना नामांकन पत्र आज दाखिल किया है। इंडिया गठबंधन एवं समाजवादी पार्टी पूरी दमखम के साथ लोकसभा का चुनाव लड़ेगी।

डबल इंजन सरकार सिर्फ बोलती है झूठ - नारायण दास अहिरवार

दूसरी ओर नामांकन के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व मंत्री नारायण दास अहिरवार ने कहा कि इंडिया गठबंधन एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिस विश्वास के साथ मुझे प्रत्याशी बनाया है, उस पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि जनता के बीच में पार्टी की नीतियों एवं समाजवादी एवं कांग्रेस सरकार द्वारा पिछले समय में कराए गए कार्यों की जानकारी देंगे। वहीं डबल इंजन की सरकार द्वारा जो भी पिछले वादे किए है और आज तक पूरे नहीं किए हैं। डबल इंजन की सरकार सिर्फ झूठ बोलने के अलावा कोई  कार्य नहीं कर रही है। 

Tags:    

Similar News