Jalaun News : डीएम ने औचक निरीक्षण किया, बोले - ये दीवार तिरछी क्यों, इसे तोड़कर दोबारा बनाइए
Jalaun News : जालौन में जिलाधिकारी राजेश पांडेय ने डकोर ब्लॉक के ग्राम एरी रामपुर का औचक निरीक्षण किया और मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण की गई योजना का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
Jalaun News : जालौन में जिलाधिकारी राजेश पांडेय ने डकोर ब्लॉक के ग्राम एरी रामपुर का औचक निरीक्षण किया और मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण की गई योजना का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही आरआरसी सेंटर, अमृत सरोवर तालाब, निर्माणाधीन राजकीय हाईस्कूल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खाद्यान्न स्मार्ट मॉडल शॉप, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया और सम्बंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कराने व बाउंड्री वॉल तिरछी निर्माण होने पर उसे पुनः तुड़वाकर दोबारा बनवाने का आदेश दिया है।
जिलाधिकारी राजेश पांडेय बुधवार को डकोर विकास खंड के ग्राम ऐरी रमपुरा गांव का औचक निरीक्षण कर विकास कार्यों की जानकारी ली, जिसमें पिछले दिनों उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री द्वारा विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया था। जिलाधिकारी ने सम्बंधित कार्यदायी संस्था व अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि निर्धारित समय पर कार्यों को पूर्ण कर लिया जाए। बता दें कि विगत वर्षों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम ऐरी रमपुरा में जनसभा को सम्बोधित किया था, जहां उन्होंने ग्रामीणों को राजकीय हाईस्कूल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात दी थी। जिसका लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। गांव में बनने वाले राजकीय हाईस्कूल के निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था यूपी सिडको को 20 नवंबर, 23 को सौंपी गई थी, जिसकी लागत 2.428 करोड़ है। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड को सौंपी गई थी, जिसकी लागत 2.16 करोड़ है।
किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं
ग्राम ऐरी रमपुरा में डीएम ने इन निर्माण कार्यों की पड़ताल की। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान एक दीवार तिरक्षी पाई गई, जिसे जिलाधिकारी ने तुड़वाकर पुनः बनाए जाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने राजकीय हाईस्कूल का निरीक्षण किया, जहां व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य समय रहते गुणवत्तापूर्ण किया जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इसके वाद जिलाधिकारी राजेश पांडेय ने गांव में नहरों से भरे जा रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने अमृत वाटिका बनाए जाने के निर्देश दिए। जिसमें छायादार व औषधीय पौधे लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने गांव के खाद्यान्न स्मार्ट मॉडल शॉप, आंगनवाड़ी केंद्र, सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ जनमानस को पहुंचाया जा रहा है। ग्रामीण खुले में शौच न जाएं, घर में निर्मित शौचालय व सामुदायिक शौचलय का ही प्रयोग करें। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. निर्मल कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।