Jalaun News: जालौन कारागार में मनाई गई भाई दूज, सैकड़ो बहनों ने भाइयों को तिलक कर की लंबी उम्र की कामना
Jalaun News: जिला कारागार प्रसाशन की तरफ से बहनों को मिठाई व हल्दी चंदन दिया गया, जिसके बाद बहनों ने अपने भाइयों को तिलक करते हुए भाइयों के लंबी उम्र की कामना की।
Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन के जिला कारागार में भाई दूज का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर जिला कारागार प्रशासन की अनोखी पहल सामने आई है। जिन्होंने जेल में निरुद्ध बंदियों को उनकी बहनों से मुलाकात के लिए विशेष व्यवस्था की थी। इस मौके पर जेल अधीक्षक द्वारा बहनों के लिए मिठाई, हल्दी, चंदन की व्यवस्था जेल मे ही की गई थी जहां पहुंची सैकड़ो बहनों ने अपने भाइयों को तिलक कर उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगी।
भाई दूज पर जेल में बंद भाइयों से मिलने पहुंची बहनें
बता दें कि जालौन की जिला कारागार मे रविवार को देशभर में भाई दूज का त्यौहार बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर जिला कारागार की प्रसाशन ने अनोखी पहल करते हुए जेल में बंद अपने भाइयों से मिलने पहुंची बहनों के लिए विशेष व्यवस्था की। इस मौके पर जिला कारागार प्रसाशन की तरफ से बहनों को मिठाई व हल्दी चंदन दिया गया, जिसके बाद बहनों ने अपने भाइयों को तिलक करते हुए भाइयों के लंबी उम्र की कामना की।
जेल अधीक्षक ने तीन वर्षीय बच्ची से तिलक करवाया, दिया उपहार
वहीं इस मौके पर जेल अधीक्षक ने तीन वर्षीय बच्ची से तिलक करवा कर उसको उपहार भी दिया वहीं जिला कारागार प्रशासन की इस व्यवस्था की बहनों ने जमकर प्रशंसा की। इस त्यौहार पर बहनों की भारी भीड़ के चलते पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल का जिला कारागार में बंदोबस्त किया गया था। जिससे कि जेल में बंद अपने भाइयों से मिलने पहुंची बहनों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
वहीं जेल अधीक्षक नीरज देव ने बताया कि त्योहारों पर जेल में बंद बंदियों के लिए व्यवस्था की जाती है इसी कड़ी में आज त्योहार के चलते सैकड़ो की संख्या में बहने अपने भाइयों से मिलने पहुंची थी जिसके चलते यह व्यवस्था की गई है। बहनों द्वारा अपने भाइयों का तिलक कर उनकी लंबी उम्र की कामना की गई है।