Kannauj News: रिटायर्ड शिक्षक की हत्या पुलिस ने किया खुलासा‚ हत्या करवाने वाला निकला सगा भतीजा, 5 आरोपी गिरफ्तार

Kannauj News: पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने हत्या के मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी करके पूरे मामले का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

Update:2023-09-24 21:35 IST

Kannauj Police(Pic:Newstrack)

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में 13 सितम्बर को एक सेवानिवृत्त शिक्षक का शव संदिग्ध हालत में खून से लथपथ झाड़ियों में पड़ा मिला था‚ इसके बाद मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की थी। पूरे मामले में पुलिस ने जांच के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी करते हुए खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने हत्या के मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी करके पूरे मामले का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

भतीजा ही निकला हत्यारा

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टूसावारी निवासी 72 वर्षीय शिवनाथ सिंह बेसिक शिक्षा विभाग से शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हो गये थे। सेवानिवृत्त हो जाने के बाद से वह मंगलवार को तहसील तिर्वा के पास घासी बाबा मंदिर में पूजा करने जाते थे। इस बार जब वह मंगलवार को घर से पूजा करने के लिए निकले तो वह घर वापस नही लौटे‚ जिसके बाद बुधवार को परिजनों ने उनकी आस–पास खोजबीन शुरू कर दी‚ लेकिन उनका कहीं भी पता नहीं चला। इसके बाद 13 सितंबर दिन बुधवार देर शाम थाना तालग्राम के बेहटा गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के किनारे उनका शव झाड़ियों में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। जिसपर मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को लिखित तहरीर दी‚ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया जिसमें सुपारी देकर करायी गयी हत्या में संलिप्त पांच अभियुक्त गिरफ्तार किये गये और हत्या कराने वाला मृतक का सगा भतीजा ही निकला।

पुलिस ने किया मामले का खुलासा

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने रविवार को हत्या के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 13 सितंबर को एक व्यक्ति का शव एक्सप्रेस वे पर किमी0 संख्या-163 पर रोड के नीचे पडा मिला, जिस सम्बन्ध में थाना तिर्वा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसमें हत्याभियुक्त राजेश पुत्र बदन सिंह निवासी ग्राम टुसावारी थाना तिर्वा जनपद कन्नौज‚ धर्मवीर पुत्र जनार्दन भगत निवासी माडल टाउन मकान नं0-442 थाना भटिण्डा पंजाब‚ अभिषेक पाण्डेय पुत्र ज्ञानेन्द्र पाण्डेय मूल निवासी ग्राम अबहीपुर थाना परसपुर गोण्डा हाल पता म0नं0 185 गली नं0-5 नई बिसलेवा कालोनी अपोजिट ओल्ड फरीदाबाद हरियाणा‚ गौरव कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी पैगल्टू थाना होडल जिला पलवल हरियाणा‚ शुभम उर्फ नवीन पुत्र सतवीर निवासी पैगल्टू थाना होडल जिला पलवल हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है।

जमीनी रंजिश को लेकर रची गई हत्या की साजिश

अभियुक्तगणों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि धर्मवीर 23 मई को अपने साथ गौरव को लाया था और मृतक शिवनाथ का घर रास्ता आदि दिखा दिया था। इसके बाद 1 जून को सुनियोजित योजना के तहत गौरव ने फरीदाबाद से गाडी बुक करके आये और अपने साथियों के साथ शिवनाथ को मारने का प्रयास किया, लेकिन शिवनाथ द्वारा शोर मचा दिया, जिससे आसपास के लोग जग गये, गांव के लोगो के जगने के डर से ये लोग वापस आ गये। उक्त राजेश एवं धर्मवीर के द्वारा अभिषेक पाण्डेय को मृतक शिवनाथ की नित्यक्रिया से अवगत कराया गया था और अभिषेक द्वारा गौरव एंव इसके अन्य साथियों को इस बात से भली भांति अवगत करा दिया गया था कि मृतक शिवनाथ रोजाना 5-6 सांय बजे के बीच कन्नौज तिर्वा रोड पर स्थित घासी बाबा मंदिर पर पूजा करने जाते थे, अभिषेक पाण्डेय एवं गौरव पूर्व में भी कई बार तिर्वा में मृतक शिवनाथ को मारने की नियत से पीछा किये थे। अभिषेक पाण्डेय के आफर पर गौरव कुमार प्रजापति ‚ शुभम उर्फ नवीन पुत्र सतवीर‚ शोएब खान किराये पर एस क्रॉस कार लेकर तिर्वा पहुचें। जब शिवनाथ मंदिर से पूजा करके घर जा रहे थे तभी इन तीनों ने उनके पास गाड़ी रोककर प्रॉपर्टी के काम के बहाने उनको गाडी में बिठा लिया और थाना तालग्राम क्षेत्र के अर्न्तगत एक्सप्रेस वे किनारे गाडी के टूल बाक्स के पेचकस से तीनों ने बेरहमी से एक के बाद बार करके शिवनाथ की हत्या कर शव को फेक कर फरार हो गये थे।

Tags:    

Similar News