Jaunpur News: आतंक का पर्याय बन चुका एक लाख रुपए का बदमाश पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

Jaunpur News: लगभग 45 मिनट तक चली गोली बारी के बाद पुलिस को सफलता मिली

Report :  Kapil Dev Maurya
Update: 2022-09-30 17:04 GMT

Jaunpur News terror synonymous One lakh rupees prize crook in police encounter killed 

Jaunpur News: जनपद के थाना बदलापुर क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके एक लाख रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। खबर है कि देर सायं काल थाना उपरोक्त के क्षेत्र में स्थित देवरिया गांव के पास आज पुलिस और बदमाश के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गयी लगभग 45 मिनट तक चली गोली बारी के बाद पुलिस को सफलता मिली और मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश मारा गया । एनकाउंटर के दौरान चली गोलियां की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा था।

मारे गए बदमाश के ऊपर लूट, हत्या डकैती सहित लगभग एक दर्जन से अधिक  मुकदमें विभिन्न थानो में दर्ज थे। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलास कर रही थीं। इस मुठभेड़ में अजय सिंह नामक एक सिपाही भी घायल हुआ हैं। जो जनपद कौशाम्बी का रहने वाला है। मारा गया बदमाश विनोद सिंह सरपतहां थाना क्षेत्र के छितमपट्टी गांव के रणजीत सिंह का पुत्र है। विनोद जौनपुर समेत पूर्वांचल के जिले को अपना कार्य क्षेत्र बनाकर लूट, हत्या और डकैती की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।


इस संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह के अनुसार पुलिस और बदमाश के बीच चली गोली बारी में बदमाश को गोली लगने के पश्चात उसकी शिनाख्त करने के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था लेकिन अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। घायल सिपाह का उपचार हो रहा है।

पुलिस का मानना है कि इस बदमाश को मारे जाने के बाद इलाके में अपराध और अपराधियों पर पुलिस का नियंत्रण रहेगा और अन्य छोटे अपराधी भय से अन्डर ग्राउंड हो सकते है।

जानें क्या है अपराधिक इतिहास

थाना बदलापुर क्षेत्र स्थित देवरिया गांव में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए एक लाख रुपए के इनामी बदमाश विनोद कुमार सिंह का अपराधिक इतिहास जारी करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि इनामी बदमाश विनोद सिंह का पूरे जनपद में एक आतंक कायम था। बदलापुर, सरपतहां, बक्शा,लाइन बाजार, खुटहन, सिंगरामऊ के थानो में हत्या, लूट, छिनैती, चोरी डकैती और गैगेस्टर आदि धाराओ में दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। इस हिस्ट्रीशीटर की पुलिस को लम्बे समय से इस कुख्यात अपराधी की तलाश थी जो 30 सितम्बर को पुलिस की गोली का शिकार हो गया।

पुलिस ने मार गिराने वाले बदमाश विनोद सिंह के पास से 9 एम एम की कार्बाइन एवं पिस्टल 32 बोर, बड़ी तादाद में जिन्दा कारतूस अपाचे मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार बदलापुर थाना प्रभारी थाना क्षेत्र स्थित लेदुका में पेट्रोल पंप के पास चेकिंग कर रहे थे। उसी समय दो बदमाश अपाचे मोटरसाइकिल से आ रहे थे पुलिस को देखकर मुड़कर भागने लगे शंका बस पुलिस ने पीछा किया और आसपास के थानो को सूचित कर बुलाया बरपुर पुल के पास सामने से आ रही पुलिस को देख सड़क से नीचे उतर कर कच्चे मार्ग से भाग रहे थे देवरिया गांव के पास आखिर कार पुलिस से मुठभेड़ हो ही गयी और 45 मिनट तक दोंनो तरफ से गोलियों की तड़तड़ाहट होती रही इसके बाद पुलिस की गोली बदमाश विनोद सिंह को लगी वह वहीं ढेर हो गया।

पुलिस की गोली लगने से बुरी तरह जख्मी हुए बदमाश को पुलिस रात में लगभग 8.30 बजे जिला अस्पताल पहुंची उपचार के लिए भर्ती कराया लेकिन तब तक बदमाश की मौत हो गयी थी। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इस मुठभेड़ में पुलिस कर्मी अजय कुमार सिंह को भी बदमाश द्वारा चलायी गयी गोली लगी है जिसका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने मारे गए बदमाश विनोद सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी ग्राम छितमपट्टी थाना क्षेत्र सरपतहां का अपराधिक इतिहास जारी करते हुए बताया है कि जिले लगभग आधा दर्जन थानो पर उसके विरुद्ध संगीन अपराधो का मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने बताया कि विनोद सिंह एक शातिर बदमाश है, यह थाना सरपतहां का हिस्ट्रीशीटर (हिस्ट्रीशीट संख्या-39 A) इस पर दर्जनों हत्या व डकैती के मुक़दमे विभिन्न जनपदो में पंजीकृत हैं। यह हत्या के मामले में आजीवन कारावास का सजायाफ्ता मुल्जिम था। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी द्वारा एक लाख रुपए ईनाम घोषित किया गया है।

अभियुक्त विनोद कुमार सिंह का आपराधिक इतिहास यह है

1.मु0अ0सं0-43/04 धारा 302 भादवि थाना सरपतहा जौनपुर 2.मु0अ0सं0- 151/05 धारा 3(1) गुण्डा अधि0 थाना सरपतहा जौनपुर। 3. मु0अ0सं0- 13/2007 धारा 392,411,120बी भादवि थाना सरपतहा जौनपुर। 4. मु0अ0सं0- 0022/2007 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना सरपतहा जौनपुर। 5. मु0अ0सं0- 405/12 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरपतहा जौनपुर। 6. मु0अ0सं0- 00/12 धारा 41/411 भादवि थाना सरपतहा जौनपुर। 7. मु0अ0सं0- 155/12 धारा 392/411 भादवि थाना सरपतहा जौनपुर। 8. मु0अ0सं0- 162/12 धारा 392/411 भादवि थाना सरपतहा जौनपुर। 9. मु0अ0सं0- 252/12 धारा 379 भादवि थाना सरपतहा जौनपुर।10. मु0अ0सं0- 818/12 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना सरपतहा जौनपुर।11. मु0अ0सं0- 46/07 धारा 307 भादवि थाना बदलापुर जौनपुर।12. मु0अ0सं0- 50/07 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बदलापुर जौनपुर।13. मु0अ0सं0- 558/08 धारा 307/393 भादवि थाना खुटहन जौनपुर14. मु0अ0सं0- 186/12 धारा 399/402 भादवि थाना बक्शा जौनपुर।15. मु0अ0सं0- 288/19 धारा 385/507 भादवि थाना लाइन बाजार जौनपुर 16. मु0अ0सं0- 290/19 धारा 385/504,507 भादवि थाना लाइन बाजार जौनपुर।17. मु0अ0सं0- 292/21 धारा 386/504/506 भादवि थाना लाइन बाजार जौनपुर।18. मु0अ0सं0- 403/22 धारा 386/507 भादवि थाना लाइन बाजार जौनपुर।19. मु0अ0सं0- 96/19 धारा 411/414 भादवि थाना सिगरामऊ जौनपुर।20. मु0अ0सं0- 97/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिगरामऊ जौनपुर।21. मु0अ0सं0- 173/19 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना सिगरामऊ जौनपुर।22. मु0अ0सं0- 26/20 धारा 174ए भादवि थाना सिगरामऊ जौनपुर।23. मु0अ0सं0- 95/19 धारा 386 भादवि थाना सिगरामऊ जौनपुर।24. मु0अ0सं0- 262/22 धारा 307/411/420/465 भादवि थाना बदलापुर जौनपुर।25. मु0अ0सं0-263/22 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना बदलापुर जौनपुर।

Tags:    

Similar News