Jaunpur News: गोमती के तट पर दो दिवसीय गोमती महोत्सव, प्रदूषण मुक्त करने का लिया गया संकल्प

Jaunpur News: गोमती अभियान द्वारा गोमती आरती करके आदि गंगा मां गोमती को प्रदूषित न करने के संकल्प के साथ 1111 आटे से निर्मित दीपदान किया गया।

Report :  Kapil Dev Maurya
Update:2024-11-05 21:22 IST

गोमती के तट पर दो दिवसीय गोमती महोत्सव, प्रदूषण मुक्त करने का लिया गया संकल्प: Photo- Newstrack

Jaunpur News: गोमती के पावन तट पर स्थित विसर्जन घाट पर सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था मां फाउंडेशन एवं फर्स्ट वन रिहैब फाउंडेशन द्वारा दो दिवसीय गोमती महोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा, विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक चेयरमैन वीरेन्द्र प्रताप सिंह, संस्था के संरक्षक इन्द्रभान सिंह इन्दू ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

तत्पश्चात स्वच्छ गोमती अभियान द्वारा गोमती आरती करके आदि गंगा मां गोमती को प्रदूषित न करने के संकल्प के साथ 1111 आटे से निर्मित दीपदान किया गया। संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति विभिन्न राज्यों से आये तमाम कलाकारों द्वारा प्रचलित लोक कला एवं विधाओं का प्रदर्शन किया गया।

इसको देखकर श्रोता मंत्र-मुग्ध होते रहे जिसमें शैलेश दुबे बिहार, हरिओम तिवारी सुर संग्राम, राजकुमार यादव सुर संग्राम, हास्य एवं व्यंग्य के कवि राधेश्याम भारती, श्वेता प्रियंशि, बिट्टू किन्नर, कठघोड़वा नृत्य, विकास रागी, अभिषेक मयंक, कृष्णा मौर्य, नीतेश सिंह, सविता मौर्य शामिल हुये।


इस दौरान सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये विमल सिंह महादेव सेना, शिराज अहमद आसरा द होप ट्रस्ट, उर्वशी सिंह अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट, डा. अंजना सिंह राष्ट्रीय हिन्दू भगवा वाहिनी, लेखक एवं कवि जयंती प्रसाद जगमग, लेखिका/समाजसेविका डॉ. ज्योति दास, संगीत घराने से सूर्य प्रकाश मिश्र, अभिनेता आशीष माली, लोक गायक गुलाब राही आदि को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि पूर्व विधायक डॉ हरेंद्र प्रसाद सिंह, नगर पालिका परिषद जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन, वर्तमान अध्यक्ष नगर परिषद के प्रतिनिधि डॉ. राम सूरत मौर्य, प्रमुख प्रतिनिधि करंजाकला सुनील यादव, डॉ. मनोज वत्स, कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह आदि सम्मिलित रहे।

आयोजक/उपाध्यक्ष सुधांशु सिंह, प्रणविजय सिंह, अजय यादव, नित्यानन्द पांडेय आदि ने समस्त आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। संस्थाध्यक्ष दीपक सिंह,अवधेश श्रीवास्तव, अगम यादव ने समस्त आगत जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Tags:    

Similar News