Jaunpur News: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, कोतवाली में लटका मिला शव, परिजनों ने किया प्रदर्शन

Jaunpur News: शाहगंज कोतवाली में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है। कोतवाली के वॉशरूम में फंदे से लटकता हुआ युवक का शव मिला है।;

Update:2024-10-19 17:41 IST

जौनपुर में पुलिस हिरासत में युवक की मौत (न्यूजट्रैक)

Jaunpur News: जिले के शाहगंज कोतवाली में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है। कोतवाली के वॉशरूम में फंदे से लटकता हुआ युवक का शव मिला है। युवक का शव मिलने के बाद कोतवाली पुलिस के हाथ-पांव फूल गये। वहीं घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं युवक का शव मिलने के सूचना जैसे ही परिजनों को मिली। वह कोतवाली पहुंच गये और घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये है। पुलिस का कहना है कि पुलिस ने युवक की पीट-पीटकर हत्या की है। परिजनों ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। 

इस घटना के बाबत पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने मीडिया सेल के जरिए एक वीडियो जारी करते हुए बताया है कि मटरू विन्द निवासी बढ़ौना को थाना शाहगंज की पुलिस 18 अक्तूबर को 35 हजार रुपए चोरी के एक मामले में पकड़कर थाने पर लायी थी। पूछ-ताछ करने के बाद थाने में बैठा रखा था। रात में लगभग दो तीन बजे रात में मटरू विन्द ने थाने के शौचालय में जाकर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।

19 अक्तूबर की सुबह शौचालय में मटरू विन्द की लाश देखकर विभाग में हड़कंप मच गया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा सहित पुलिस विभाग में जिले के सभी आला अफसर एवं शाहगंज सर्किल के सभी थानों की पुलिस थाना शाहगंज पहुंची। आनन-फानन में पुलिस बढ़ौना पहुंच कर मृतक मटरू की पत्नी को थाने पर लाकर बैठा लिया और आम जनमानस से मिलने पर रोक भी लगा दिया। पुलिस अधीक्षक का पहला बयान इस घटना को लेकर लगभग सवा एक बजे दिन में आया। जिसमें उन्होंने इसे आत्महत्या बताया है। यह भी कहा कि मृतक मटरू के पत्नी की तहरीर लेकर अन्य विधिक कार्यवाई की जा रही है।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

इस घटना के बाबत बढ़ौना गांव के निवासी सुरेश विन्द, कमला विन्द, राम धारी विन्द जो जिला अस्पताल में मटरू की लाश आने के बाद आये थे ने बताया कि 18 अक्तूबर को एक चोरी के आरोप में थाना शाहगंज की पुलिस मटरू को पकड़कर थाने पर ले गई थी। आरोप लगाया कि पुलिस ने देर रात इतनी पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई है। अब पुलिस इसे आत्म हत्या बताने में जुट गई है।

Tags:    

Similar News