उप खनिजों के अवैध भंडारण पर प्रशासन सख्त, दिए कार्रवाई के आदेश

जिसमें उक्त क्रेशरों पर उपखनिजो यथा बोल्डर, गिटटी, स्टोन डस्ट का अवैध भण्डारण पाया गया जिसे जप्त करते हुये अग्रिम कार्यवाही के आदेश दिये।

Update:2020-08-18 22:29 IST
DM Jhansi Andra Wamsi

झाँसी: जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने जनपद में उपलब्ध उप खनिजों यथा गिट्टी, बोल्डर, स्टोन डास्ट, बालू/मोरम के अवैध भण्डारण को जब्त करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन व परिवहन पर भी सख्त कार्यवाही की जाये। यदि अवैध परिवहन करते हुये वाहन पाया जाए तो एफआईआर दर्ज कराते हुये वाहन सीज किया जाए। किसी भी दशा में जनपद में अवैध भण्डारण व खनन/परिवहन बर्दास्त नही किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस व जिला खनन अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि क्षेत्र में लगातार भ्रमण किया जाए ताकि अवैध खनन/परिवहन तथा भण्डारण पर कार्यवाही की जा सके। उन्होने बताया कि क्षेत्र में एनजीटी के आदेश पर बालू खनन प्रतिबन्धित है। यदि कही पर खनन होते पाया जाये तो तत्काल सख्त कार्यवाही करते हुये एफआईआर दर्ज की जाअ। उन्होने खनन विभाग द्वारा अवैध भण्डारण को जप्त करने की कार्यवाही पर प्रोत्साहित करते हुये कहा कि लगातार जप्ती की कार्यवाही हो ताकि क्षेत्र में अवैध खनन/परिवहन व भण्डारण न हो सके। जिला खनन अधिकारी जेपी द्विवेदी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम रामनगर स्थित विभिन्न क्रेशरों की जांच की गयी।

ये भी पढ़ें- स्पीकर का निर्देश, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही विधानसभा में मिले प्रवेश

Jhansi DM Andra Vamsi

जिसमें उक्त क्रेशरों पर उपखनिजो यथा बोल्डर, गिटटी, स्टोन डस्ट का अवैध भण्डारण पाया गया जिसे जप्त करते हुये अग्रिम कार्यवाही के आदेश दिये। उन्होने बताया कि मैसर्स श्रीनाथ मिनरल्स प्रो अमित पावमानी पुत्र श्री जग्गूमल पावमानी निवासी झोकनबाग के क्रेशर पर विभिन्न साइज की गिटटी 2213 घनमीटर, बोल्डर 245 घनमीटर तथा स्टोन डास्ट 980 घनमीटर अवैध भण्डारण पाया गया जिसे जप्त किया गया। इसी प्रकार मैसर्स कानपुर ग्रेनाइट प्रो रजेश कुमार पुत्र स्व श्री नारायण दास निवासी स्टेशन रोड चिरगांव के क्रेशर की जांच पर 6 एमएम, 10 एमएम, 20 एमएम की 1640 घनमीटर गिटटी तथा 2650 घनमीटर स्टोन डस्ट अवैध भण्डारण मिली जिसे जप्त किया गया।

क्रेशरों से जब्त की गई कई घनमीटर गिट्टी

Illegal Mining

जिला खान अधिकारी ने बताया कि मैसर्स वीनस स्टोन क्रेशर प्रो मीरा सरावत पत्नी श्री धर्मवीर सरावत निवासी 182/2 सिविल लाइन्स झांसी के क्रेशर पर जांच के दौरान अवैध भण्डारण में विभिन्न साइज की 765 घनमीटर तथा स्टोन डस्ट 750 घनमीटर प्राप्त हुई जप्ती की कायवाही की गयी। मैसर्स गायत्री स्टोन क्रेशर प्रो श्रीमती अनुराधा सिंह पत्नी श्री रवेन्द्र सिंह निवासी पारीछा के क्रेशर की जांच में मौके पर विभिन्न साइज की 355 घनमीटर गिटटी तथा बोल्डर 3540 घनमीटर के साथ 150 घनमीटर स्टोन डस्ट प्राप्त हुई जिसे जप्त कर लिया गया है। इसी प्रकार मैसर्स जय बजरंग ग्रेनाइट प्रो प्रमोद कुमार निवासी पारीछा के क्रेशर की जांच में विभिन्न साइज की 315 घनमीटर गिटटी प्राप्त हुई जिसे जब्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें- चीन कर रहा उइगरों का दमन, मस्जिद ढहाकर बना दिया सार्वजनिक शौचालय

उन्होने बताया कि मैसर्स विष्णु ग्रेनाइट प्रो विशन सिंह यादव ग्राम पारीछा के क्रेशर पर विभिन्न साइज की 2125 घनमीटर गिटटी तथा 120 घनमीटर स्टोन डस्ट का अवैध भण्डारण प्राप्त हुआ तथा मैसर्स झांसी स्टोन मिनरल्स प्रो महेश कुमार पावमानी पुत्र श्री जग्गूमल पावमानी निवासी झोकनबाग के क्रेशर की जांच में विभिन्न साइज 1380 घनमीटर गिटटी तथा 1750 घनमीटर स्टोन डस्ट प्राप्त हुई जिसे जप्त करते हुये अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। क्रेशर जांच और जप्ती के मौके पर एसडीएम मंसूर अहमद अंसारी, खान निरीक्षक राघवेद्र सिंह, सर्वेक्षक खनिज विभाग वेद प्रकाश शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- बी के कुशवाहा

Tags:    

Similar News