झांसी: अभ्युदय योजना का आगाज, 11 हजार विद्यार्थियों ने कराया पंजीकरण
प्रदेश सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी न कर पाने वाले युवाओं के लिए अभ्युदय योजना का शुभारम्भ आज कर दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से ऑन लाइन माध्यम से योजना का शुभारम्भ किया गया।
झाँसी: प्रदेश सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी न कर पाने वाले युवाओं के लिए अभ्युदय योजना का शुभारम्भ आज कर दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से ऑन लाइन माध्यम से योजना का शुभारम्भ किया गया।
आइए सपनों को पंख लगाएं, सपनों को साकार बनाएं , के संकल्प के साथ झाँसी मंडल स्तर पर राजकीय इंटर कालेज में योजना का शुभारम्भ कार्यक्रम मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा, जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, जेडीए उपाध्यक्ष झाँसी सर्वेश कुमार दीक्षित की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
11 हजार विद्यार्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन
कार्यक्रम में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि आज मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना का शुभारम्भ कर दिया गया है। मण्डल में प्रतियोगी परीक्षाओं के अभी तक कुल 11 हजार विद्यार्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया है, जिन्हें निःशुल्क साक्षात्कार प्रशिक्षण, ऑन लाइन प्रशिक्षण व सलाह प्रदान किया जाएगा। यह योजना युवाओं का स्वर्णिम भविष्य बनाने में मील का पत्थर साबित होगी। इस प्रशिक्षण के माध्यम से आपको अपनी नॉलेज को धार देना है। सभी अपने प्रति ईमानदार बनना शुरू कर अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो।
उन्होंने बताया कि इस हॉल में 200 विद्यार्थियों के अतिरिक्त अन्य 17 स्मार्ट क्लासेस में हजारों विद्यार्थियों के द्वारा प्रतिभाग कर मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना है। इस दौरान मुख्यमंत्री जी द्वारा ऑन लाइन माध्यम से प्रदेश के चयनित विद्यार्थियों को सम्बोधित कर उन्हें प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि झाँसी मण्डल स्तर पर जीआईसी में मंगलवार 16 फरवरी से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण होगा। इसके साथ ही ऑनलाइन प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
स्टडी मटेरियल के साथ ऑफलाइन कक्षाएं भी
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि छात्रों को ऑनलाइन स्टडी मटेरियल के साथ ऑफलाइन कक्षाएं भी प्रदान की जाएगीं। इसका लाभ लेकर भविष्य में आपको भी जिम्मेदारी को बनाये रखना होगा। नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से अपने सपनों को निश्चित रूप से साकार कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत ऐसे अभ्यर्थियों को विशेष लाभ होगा, जो आर्थिक स्थिति के कारण बड़े शहरों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जाने में असमर्थ रहते हैं।
छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी
ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, एनडीएस, सीडीएस, नीट और जेईई जैसी प्रतियोगिताओं की परीक्षा की तैयारी करने के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आरंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत ऐसे सभी छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी जो इन परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन अपनी आर्थिक स्थिति के कारण नहीं कर पाते हैं। इस योजना के अंतर्गत मंडल स्तर पर छात्रों को सिलेबस एवं क्वेश्चन बैंक भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रशिक्षु आईएएस/ एसडीएम कालपी (जालौन) जयेन्द्र कुमार, प्रशिक्षु आईपीएस/सीओ , एसडीएम मोंठ अतुल कुमार, बीडीओ गुरसरांय श्याम प्रताप सिंह, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा संजय यादव, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी संध्या रानी, उपनिदेशक समाज कल्याण एसएन त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार, डीडीआर मंशाराम, जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल सिंह, कालेज प्राचार्य पीके मौर्य, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बी के कुशवाहा