Jhansi News: पुलिस ने टप्पेबाजी गैंग का भंड़ाफोड़, 3 पुरुष और 4 महिलाओं को किया गिरफ्तार

Jhansi News: टप्पेबाजी गैंग को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने गैंग में शामिल तीन पुरुषों व चार महिलाओं को दबोच लिया है।

Report :  B.K Kushwaha
Update:2022-12-14 18:20 IST

पुलिस के साथ पकड़े गए आरोपी। 

Jhansi News: दुकानों पर ग्राहक बनकर टप्पेबाजी करने वाली महिलाओं के गैंग को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने गैंग में शामिल तीन पुरुषों को भी घेराबंदी कर दबोच लिया है। पकड़ी गई चार महिलाओं से चोरी जेवर व नगदी भी बरामद हुये हैं। इस गैंग को महिलायें अपने पतियों के साथ संचालित करती थीं। गैंग की दो महिलाएं व एक पुरुष अभी फरार बताये गए हैं।

ये है मामला

बता दें कि सराफा बाजार में ग्राहक बनकर आने वाली महिलाएं कई दुकानदारों को चूना लगा चुकी हैं। एसएसपी राजेश एस. के निर्देशन व कोतवाली प्रभारी तुलसीराम पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम इस गैंग की तलाश में लगा था। तभी चौकी इंचार्ज खंडेरावगेट वीके सिंह को सूचना मिली कि इस गैंग की कुछ महिलाएं आंतिया तालाब के पास मौजूद हैं और किसी घटना की योजना बना रहीं हैं। उन्होंने तत्काल चौकी इंचार्ज मिनर्वा ईश्वरदीन साहू व कांस्टेबल रमाकांत, कांस्टेबल शैलेश शुक्ला, महिला कांस्टेबल फरहा खान व कविता के साथ दबिश देकर महिलाओं व उनके साथ मौजूद तीन पुरुषों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह लोग ग्वालियर के रहने वाले हैं और बाजारों में ग्राहक बनकर दुकानों से आभूषण आदि चोरी कर भाग जाते हैं। पकड़ी गई महिलाओं से लगभग 20 हजार रुपये नगद, चार टॉप्स व पैंडल बरामद हुआ है।

इनकी हुई गिरफ्तारी

पिंकी जाटव व उसकी पत्नी खुशबू जाटव निवासी गोल पहाड़िया ग्वालियर, वीरेंद्र जाटव व उसकी पत्नी बेबी निवासी थाटीपुर ग्वालियर, शंकर जाटव व उसकी पत्नी सीता जाटव थाटीपुर ग्वालियर, किरण जाटव थाटीपुर ग्वालियर मप्र। जबकि पुलिस को इस गैंग की निशा जाटव, संगीता जाटव व अजय वर्मा की तलाश है।

Tags:    

Similar News