Gorakhpur News: यूपी पुलिस के दरोगा का कारनामा, दोस्ती कर किया अप्राकृतिक दुष्कर्म, फिर कुंडली दोष बताकर शादी से इंकार

Gorakhpur News: एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि गोरखनाथ की एक मेडिकल छात्रा ने गाजियाबाद में तैनात सब इंस्पेक्टर के खिलाफ तहरीर दी थी। गोरखनाथ थाने में केस दर्ज किया गया है।;

Update:2024-12-10 08:50 IST

घर से गायब छात्रा पड़ोसी के साथ खेत में मिली, दर्ज हुआ बलात्कार का मुकदमा  (फोटो: सोशल मीडिया )

Gorakhpur News: फेसबुक पर दोस्ती किस तरह लड़कियों की जिंदगी को तबाह कर रहा है, इसे गोरखपुर की इस घटना से समझा जा सकता है। गाजियाबाद में तैनात यूपी पुलिस के दरोगा ने गोरखपुर की मेडिकल छात्रा से फेसबुक के जरिये दोस्ती की। गोरखपुर आकर गोरखनाथ मंदिर में शादी की, इसके बाद दुष्कर्म किया, दोबारा छात्रा को गाजियाबाद बुलाया, वहां अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। छात्रा ने जब सामाजिक तौर पर शादी की बात कही तो कुंडली में दोष बताकर शादी से इंकार कर दिया। अब पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गोरखपुर के गोरखनाथ के राजेंद्र नगर पश्चिमी में किराए के घर में रहकर मेडिकल की पढ़ाई करने वाली युवती ने गोरखनाथ थाने में गाजियाबाद कोतवाली थाने में तैनातं झांसी निवासी सब इंस्पेक्टर आशीष यादव पर केस दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि आशीष के बुलाने पर 24 मार्च को वह सुबह 10.30 बजे गाजियाबाद पहुंची। वहां वह न्यू पंचवटी कॉलोनी स्थित अपने कमरे पर लेकर गया और 23 से 31 मार्च तक साथ रहे। इस दौरान आशीष यादव ने कई बार शारीरिक संबंध बनाया। युवती का आरोप है कि इसके बाद 31 मार्च को वह गोरखपुर वापस आ गई। आशीष के बुलाने पर 29 अप्रैल को फिर गाजियाबाद गई। इस बार आशीष ने उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया और कुछ आपत्तिजनक फोटो भी ले ली। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि गोरखनाथ की एक मेडिकल छात्रा ने गाजियाबाद में तैनात सब इंस्पेक्टर के खिलाफ तहरीर दी थी। गोरखनाथ थाने में केस दर्ज किया गया है। साक्ष्य के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

गोरखनाथ मंदिर में की थी फर्जी शादी

छात्रा ने बताया कि आशीष ने अपने दो मोबाइल नंबर दिए। इसके बाद हमलोगों की बात शुरू हो गई। आशीष ने शादी के लिए प्रपोज किया उसने हां कर दी और अपने घरवालों को भी जानकारी दे दी। उस समय आशीष मुरादाबाद में अंबेडकर ट्रेनिग सेंटर पर प्रशिक्षण ले रहा था। छह जनवरी को वह छूट्टी लेकर गोरखपुर आया। यहां गोरखनाथ मंदिर में पहली मुलाकात हुई। यहां उसके सिर में सिंदूर लगाया और पुजारी के सामने दोनों ने विवाह कर लिया। इसके बाद वह उसके कमरे पर आकर रुका और शारीरिक संबंध बनाया। अगले दिन सुबह मुरादाबाद चला गया।

कुंडली में दोष बताकर शादी से किया इन्कार

आशीष ने अपने परिवार और रिश्तेदार से छात्रा से बात कराई। इसके बाद परिजन जुलाई माह में झांसी स्थित आवास पर शादी की बात करने गए। वहां कुंडली में दोष होने की बात कहकर शादी से इन्कार कर दिया। आशीष से संपर्क किया तो वह शादी का न करने की धमकी दी।

Tags:    

Similar News