Jhansi News: सपा पूर्व विधायक दीपनारायण यादव की संपत्ति फिर कुर्क
Jhansi News: गैंगेस्टर अधिनियम के तहत182 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क;
Jhansi News: पुलिस और प्रशासन ने सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण यादव उर्फ दीपक के स्कूलों को कुर्क कर लिया है। इसकी कीमत 182 करोड़ से अधिक बतायी गई है।
मालूम हो कि दीप नारायण यादव उर्फ दीपक पुत्र वलभद्र यादव निवासी ग्राम बुढावली थाना मोंठ हाल निवासी आरटीओ ऑफिस के पीछे थाना नवाबाद झाँसी के विरुद्ध गैंगेस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत कुर्की की कार्यवाही की गयी।
अभियुक्त दीप नारायण उर्फ दीपक उपरोक्त के विरुद्ध जनपद झाँसी एवं प्रदेश के अन्य जनपदों में गंभीर धाराओं के तहत करीब 60 अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध वाद संख्या - 07/23, धारा 14 (1) के तहत अपराध से अर्जित संपत्ति रामदयाल सिंह मेमोरियल सेवा संस्थान ग्राम बुढ़ावली थाना मोठ झाँसी जो टीकाराम यादव स्मृति महाविद्यालय के नाम से संचालित, डा0 राममनोहर लोहिया प्राइवेट आईटीआई कालेज बम्हरौली थाना मोठ, मून इण्टर नेशनल कालेज भुजौंद थाना मोठ सम्बद्धता रामादेवी एजूकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई प्राइवेट आईटीआई भुजौंद थाना मोठ झांसी को कुर्क किया गया। कुर्क की गयी अचल सम्पत्ति व उस पर किये गये निर्माण की कुल अनुमानित कीमत करीब एक सौ बयासी करोड चौरानबे लाख अड़तीस हजार रुपये (1829438000/-) है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार उक्त कुर्क किये गये कॉलेजों के नियंत्रण हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक झांसी को प्रशासक नियुक्त किया गया है।
237 करोड़ की संपत्ति पहले ही हो चुकी है कुर्क
बता दें कि इससे पहले दीप नारायण का करीब 237 करोड़ की संपत्ति कुर्क हुई थी। इसमें RTO ऑफिस के पास बनी आलीशान कोठी, स्पेस मून सिटी कॉलोनी का विला, फ्लैट और 23 वाहन कुर्क किए गए थे। इसके अलावां 10 बैंक खातों को भी सीज किया गया था।