Jhansi News: आयुष्मान वय वंदन योजना के अंतर्गत झांसी मंडल में बनाये गए 17 हजार से ज्यादा कार्ड

Jhansi News: झांसी मंडल के तीनों जिलों में अब तक 17 हजार से अधिक बुजुर्गों के कार्ड योजना के तहत बनाए जा चुके हैं और लगातार उनकी पहचान कर कार्ड बनाने का अभियान चलाया जा रहा है।

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-12-19 19:38 IST

आयुष्मान वय वंदन योजना के अंतर्गत झांसी मंडल में बनाये गए 17 हजार से ज्यादा कार्ड (newstrack)

Jhansi News: आयुष्मान योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई आयुष्मान वय वंदन योजना के तहत यूपी सरकार ने लाभार्थियों को चिन्हित कर कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया है। झांसी मंडल के तीनों जिलों में अब तक 17 हजार से अधिक बुजुर्गों के कार्ड योजना के तहत बनाए जा चुके हैं और लगातार उनकी पहचान कर कार्ड बनाने का अभियान चलाया जा रहा है।

सितंबर माह में केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बिना किसी शर्त के 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को योजना में शामिल किया है। इन बुजुर्गों को सालाना पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है। बुजुर्गों के लिए शुरू की गई इस पहल को आयुष्मान वय वंदन योजना नाम दिया गया है। झांसी मंडल में इस योजना के तहत 17810 लाभार्थियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। झांसी में 8344, जालौन में 6565 और ललितपुर में 2901 लाभार्थियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं।

एनएचएम के मंडलीय परियोजना प्रबंधक आनंद चौबे ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाकर, आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रेरित कर और उन्हें जानकारी देकर लोगों को कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित कर रहा है। लाभार्थी खुद भी ऑनलाइन यह कार्ड बनवा सकते हैं। झांसी मंडल में अब तक इस योजना के तहत 17 हजार से अधिक कार्ड बनाए जा चुके हैं।

Tags:    

Similar News