Jhansi News: 54वीं जेडीसीए डॉ. वृन्दावन लाल वर्मा लीग कम नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता
Jhansi News: दीपक श्रीवास्तव 24 (1 चौका 1 छक्का) चंचल 24 नाबाद (2 चौके 1 छक्का) अमित शर्मा ने 23 (3 चौके), अजहर 16 व अमन श्रीवास्तव 15 रन बनाये। झांसी जूडिशयरी की ओर से सहदेव यादव ने 27 रन देकर 2, इसरार ने 10 रन देकर 2,फारूक व कुणाल गोस्वामी ने एक एक विकेट लिए। हर्ष पांडेय ने काफी किफायती गेंदबाजी की।
Jhansi News: झांसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 54वीं जेडीसीए डा.वृन्दावन लाल वर्मा लीग कम नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता मे आज का मैच कनिष्क सिंह अपर जिला जज के मुख्य आतिथ्य में झांसी जुडिशियरी एकादश व डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के मध्य खेला गया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे 9 विकेट खोकर 115 रन का स्कोर बनाया जिसमें निचले क्रम के बल्लेबाज का खास योगदान रहा।
दीपक श्रीवास्तव 24 (1 चौका 1 छक्का) चंचल 24 नाबाद (2 चौके 1 छक्का) अमित शर्मा ने 23 (3 चौके), अजहर 16 व अमन श्रीवास्तव 15 रन बनाये। झांसी जूडिशयरी की ओर से सहदेव यादव ने 27 रन देकर 2, इसरार ने 10 रन देकर 2,फारूक व कुणाल गोस्वामी ने एक एक विकेट लिए। हर्ष पांडेय ने काफी किफायती गेंदबाजी की।
झांसी जूडिशयरी एकादश के कप्तान अम्बर राणा ने गेंदबाजों को सही बदलाव व अरुण क्रांति यशोदास व झांसी जुडिशियरी टीम के शानदार क्षेत्ररक्षण से जिला अधिवक्ता संघ की टीम के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज रन बनाने में असफल रहे।
116 रन का लक्ष्य प्राप्त करने उतरी झांसी जूडिशियरी एकादश ने 14.5 ओवर मे 7 विकेट खोकर 116 रन बनाकर 3 विकेट से जीत हासिल की। कुणाल गोस्वामी ने 8 चौकों की सहायता से 36,सागर गुप्ता ने 3 चोके व 1 छक्का लगाते हुए 25,मनीष चंदेलिया ने 17 व इसरार ने 11 रन का योगदान दिया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की ओर से दीपक श्रीवास्तव ने 19 रन देकर 4,उमेश वर्मा तथा अब्दुल वहीद ने एक-एक विकेट लिए। कुणाल गोस्वामी को एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज आनन्द प्रकाश उपाध्याय द्वारा आस्था फार्मास्यूटिकल्स प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। यह जानकारी जेडीसीए के सचिव अजय मिश्रा ने दी।
बीआईसी की नई प्रबन्ध समिति गठित हुई
बिपिन बिहारी इण्टर कालेज झॉसी की प्रबन्ध समिति का निर्वाचन चुनाव अधिकारी विनोद कुमार शर्मा, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं विभागीय पर्यवेक्षक सतीश कुमार प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज झॉसी की देखरेख में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष राकेश टण्डन, उपाध्यक्ष बृजेन्द्र राय, प्रबन्धक अरविन्द वशिष्ठ, उप प्रबन्धक लक्ष्मीकान्त वर्मा, कोषाध्यक्ष सुन्दरलाल चौधरी एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शालिगराम राय, राधारमण वाष्र्णेय, रविशंकर अग्रवाल, काशीनाथ श्रृंगीऋषि, अशोक कुमार अग्रवाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये। नव निर्वाचित पदाधिकारियों का प्रधानाचार्य दिनकर सक्सेना, सुदर्शन शिवहरे एवं दीपक त्रिपाठी ने माला पहनाकर स्वागत किया।