Jhansi News: 54 वीं जेडीसीए डा.वृन्दावन लाल वर्मा लीग कम नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता
Jhansi News: आज का दूसरा मैच तेजपाल ममतानी के मुख्य आतिथ्य में आर्यन एकेडमी व फीनिक्स फैंटम के मध्य खेला गया।
Jhansi News: झांसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 54वीं जेडीसीए डा.वृन्दावन लाल वर्मा लीग कम नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता के दो मैच खेले गए। इनमें जय एकेडमी व आर्यन एकेडमी ने मैच जीते हैं।
प्रतियोगिता का पहला मैच डा आर आर सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में जय अकैडमी व फैशन पैलेस के मध्य खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फैशन पैलेस की टीम 16.2 ओवर में 83 रन बनाए। सूरज सोनी ने 5 चौके 1 लगाते हुए 35 शेष बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाये। जय एकेडमी की ओर से अनुज तिवारी ने 11 रन देकर 3,हर्ष प्रताप, अंकित प्रजापति व सुमित रायकवार ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य प्राप्त करने उतरी जय एकेडमी के सलामी बल्लेबाज प्रांजल शुक्ला 41 रन(5 चौके 2 छक्के) सिराज हुसैन 40 रन(5 चौके 1 छक्का) ने 7 ओवर में 85 रन बनाकर 10 विकेट से जीत दिलाई। बी के कुशवाहा द्वारा अनुज तिवारी को आस्था फार्मास्यूटिकल्स प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
आज का दूसरा मैच तेजपाल ममतानी के मुख्य आतिथ्य में आर्यन एकेडमी व फीनिक्स फैंटम के मध्य खेला गया। आर्यन एकेडमी टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रघुराज सिंह 53 (5 चौके 2 छक्का) आशीष सिंह 31(2 चौके) निर्दोष पटेल 28(2 चौके 1 छक्का) अमन हयारन 17 रन की सहायता 7 विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया। फीनिक्स फैंटम की ओर से अरुण दांगी,सक्षम, तनुज शर्मा ने दो दो विकेट,आकाश झा व साकेत सरवरिया ने एक एक विकेट लिए।
जीत के लिए 163 रन का लक्ष्य प्राप्त करने फीनिक्स फैंटम के बल्लेबाजो ने कोई प्रयास नही किया पूरी टीम 42 रन बनाकर आउट हो गई। आर्यन एकेडमी के रोहित अहिरवार व प्रदीप यादव ने तीन तीन,पार्थ सिंह ने 2 तथा अक्षत गोस्वामी ने 1 विकेट लिए। रोहित अहिरवार को जेडीसीए सदस्य एड. अनमोल अग्रवाल ने आस्था फार्मास्यूटिकल्स प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। यह जानकारी जेडीसीए सचिव अजय मिश्रा ने दी।