Jhansi News: पुलिस टीम पर सिपाही व परिजनों का हमला, सिपाहियों की वर्दीफाड़ी, प्रभारी निरीक्षक से अभद्रता, धमकी देकर भागे आरोपी
Jhansi News: इस मामले को पुलिस अफसरों ने गंभीरता से लिया है। गिरफ्तार किए गए सिपाही व संविदा पर तैनात फिजिकल शिक्षक की रिपोर्ट संबंधित अफसरों के पास भेजी जा रही है।
Jhansi News: लखनऊ में भ्रष्टाचार निवारण संगठन में तैनात सिपाही और उसके परिजनों ने प्रेमनगर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। साथ ही दो सिपाहियों की वर्दी फाड़ दी। यही नहीं, टीम की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक के साथ अभद्रता की और आरोपी धमकी देकर भाग गए। देररात पुलिस ने सिपाही समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस मामले को पुलिस अफसरों ने गंभीरता से लिया है। गिरफ्तार किए गए सिपाही व संविदा पर तैनात फिजिकल शिक्षक की रिपोर्ट संबंधित अफसरों के पास भेजी जा रही है।
अवैध कब्जा करने की शिकायत पर पहुंची थी पुलिस
पुलिया नंबर नौ चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह आरक्षी शिवम कुमार, शैलेंद्र कुमार व अभिषेक कुमार के साथ दीपावली त्योहार को सकुशल संपन्न करवाने के लिए चौकी क्षेत्र में था कि शनिवार की शाम कमल सिंह कालोनी में रहने वाले भूपेंद्र सिंह ने डायल 112 को सूचना दी कि उसकी भूमि पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर लिया गया है। वह लोग जमीन पर खड़े पेड़ काट रहे हैं। अवैध रुपयों की मांग की गई है। इस सूचना पर वह और पीआरवी नंबर 5163 भी मौके पर गई और वहां जाकर जांच की तो कुछ स्त्री पुरुष एकत्रित होकर भूमि पर खड़े वृक्ष काट रहे थे। नाम व पता पूछा तो बताने से मना कर दिया।
जबरन कब्जा करके हरे पेड़ न कांटे
तहरीर में कहा है कि सिपाहियों ने महिलाओं से पूछा कि आप भूपेंद्र सिंह की जमीन पर क्यों कब्जा करके जमीन पर खड़े पेड काट रहे हैं उनकी शिकायत पुलिस को मिली है। भूमि पर जबरन एंगल व जाली लगा दी है। आपके कृत्य से दोनों पक्ष के मध्य झगड़ा हो सकता है जिससे गंभीर अपराध कारित हो सकता है। आप जबरन कब्जा करके हरे पेड़ न काटे शांति बनाए रखे।
पीआरवी औपचारिकता करके चली गई
पीआरवी मौके से औपचारिकता करके चली गई कि कम बल होने का उपरोक्त लोग फायदा उठाते हुए एक राय होकर सभी यह धमकी देने लगे कि भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार करके थाने में बंद कर तब वह थाने पहुंचकर उसके खिलाफ मुकदमा लिखायेंगे।
मैं भी पुलिस वाला हूं, भाग जाओ
उपरोक्त लोगों में से एक व्यक्ति देवेंद्र तेज आवाज में बोला कि वह स्वयं पुलिस में है और यहां से नहीं भागे तो यह हाल करेंगे कि कहीं मुंह नहीं दिखा पायेंगे। जब उन लोगों ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया तो उक्त लोग डंडे उठाकर पुलिस बल की तरफ दौड़े और आऱक्षी शैलेंद्र कुमार, शिवम पर हमला कर दिया। वर्दी फाड़ दी। हमले में दोनों सिपाही गंभीर रुप से घायल हो गए। इसी बीच प्रभारी निरीक्षक भी मौके पर पहुंचे तो उनसे भी अभद्रता की। तभी एक व्यक्ति प्राइवेट मोबाइल लेकर घर के अंदर घुसकर वरिष्ठ अधिकारी को पुलिस की झूठी शिकायत की। बाद में अन्य पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया तो विपक्षी भाग गए।
इन पर मुकदमा दर्ज
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के महावीरनपुरा मोहल्ले में रहने वाली राजकुमारी, ज्योति, अर्चना देवी, देवेंद्र, प्रिंस और युवराज के खिलाफ दफा 190, 191 (2), 191(3), 121, 132,119, 352, 351 (3), 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। बताते हैं कि देवेंद्र कुमार पुलिस विभाग में पदस्थ है। वर्तमान में वह लखनऊ स्थित भ्रष्टाचार निवारण संगठन में तैनात है। इसी तरह प्रिंस नामक युवक संविदा में फिजिकल शिक्षक के पद पर तैनात है। वह उल्दन में पोस्ट है। पुलिस के मुताबिक देवेंद्र सिंह, प्रिंस और युवराज सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सिपाही आदि पर एक और मुकदमा दर्ज
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कमल सिंह कालोनी में रहने वाले भूपेंद्र ने तहरीर देते हुए बताया कि महावीरनपुरा मोहल्ले में रहने वाले देवेंद्र आदि ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया। कब्जा न करने के लिए अवैध रुपयों की मांग की। न देने पर झूठे मुकदमा में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने राजकुमारी, प्रिंस, देवेंद्र, युवराज, ज्योति, अर्चना व अऩ्य लोगों के खिलाफ दफा 329 (2), 308 (2), 352, 351 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।