Jhansi News: पुलिस अभिरक्षा में हत्यारोपी ने पी लिया जहर, मौत
Jhansi News: जेल से अदालत में पेशी पर आए हत्याभियुक्त ने पुलिस अभिरक्षा में जहर का सेवन कर लिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों का कहना है कि पेशी में आने से पहले अभियुक्त अपने वकील के बस्ते पर गया था।
;Jhansi News: अब पुलिस अभिरक्षा में कैदियों ने नया ट्रेंड शुरु कर दिया है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। जेल से अदालत में पेशी पर आए हत्याभियुक्त ने पुलिस अभिरक्षा में जहर का सेवन कर लिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों का कहना है कि पेशी में आने से पहले अभियुक्त अपने वकील के बस्ते पर गया था। यहां उसे एक युवक ने पानी पिला दिया था। पानी पीने के बाद उसे उल्टियां हुई थी। इस मामले को पुलिस अफसरों ने गंभीरता से लिया है। इसकी जांच शुरु कर दी। जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम चमरौआ निवासी रोहित उर्फ छोटू जिला कारागार में हत्या जैसे मामले में निरुद्ध था। मंगलवार को उसकी पेशी थी। जिला कारागार से उसे अदालत में पेशी पर लाया गया था। पुलिस अभिरक्षा में रोहित जहर पी लिया। थोड़ी देर बाद ही उसे उल्टियां होने लगीं। आनन-फानन में पुलिस उसे लेकर मेडिकल कालेज पहुंच गई। थोड़ी देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस अभिरक्षा में बंदी की मौत से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी लगते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह, सीओ सिटी राजेश राय मय स्टॉफ के साथ कचहरी परिसर पहुंचे। इसके बाद मेडिकल कालेज पहुंचे। यहां पर परिजनों से पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस ने रोहित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
परिजनों के मुताबिक रोहित अविवाहित था। उसकी उम्र लगभग 24 वर्ष है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में रोहित से एक एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें मृतक के परिजनों ने उनसे 20 लाख रुपयों की मांग की थी। जिसे न देने पर हत्या का आरोप लगाते हुए रोहित को जेल भिजवा दिया था। तभी से वह जिला कारागार बंद था। अब मुकदमा फाइनल पर पहुंच गया था। यह बात विपक्षियों को रास नहीं आ रही थी। आशंका है कि उन्हीं ने रोहित को विषाक्त पिलाया है। वहीं, सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों का कहना है कि पेशी में आने से पहले छोटू अपने वकील के बस्ते पर गया था। यहां उसे एक युवक ने पानी पिलाया। पानी पीने के बाद ही उसे उल्टियां हुई थी। इस मामले में एसएसपी राजेश एस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही हैं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बाइक सवार को लोडर गाड़ी ने मारी टक्कर, मौत
नवाबाद थाना क्षेत्र में सखी के हनुमान मंदिर के पास बाइक सवार मजदूर को लोडर गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। यहां उसकी मौत हो गई।
मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लुहरगांव में रहने वाला कैलाश अहिरवार मजदूरी कर अपना और परिवार का भरण पोषण करता है। परिजनों के अनुसार कैलाश अहिरवार अशोक बैली में मजदूरी करता था। विगत दिवस उसके साथी की बेटी को किसी बिच्छू ने काट लिया था। जिसका इलाज कराने बेटी को कार से मेडिकल कालेज ले जाया जा रहा था। पीछे बाइक से कैलाश जा रहा था। तभी सखी के हनुमान मंदिर के पास सामने से आ रहे लोडर वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। घायलावस्था में उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।