Jhansi News: टूटे पुल से बाइक समेत युवक नीचे गिरा, पत्थरों पर गिरने से हो गई मौत
Jhansi News: कटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिजारी निवासी चिरंजीलाल अहिरवार बीती देर रात बाइक से रिश्तेदारी में शामिल होने पठगुंवा आ रहा था। जैसे ही वह पठगुवां पर टूटे हुए पुल पर चढ़ा तो कोई अवरोध नहीं था।
Jhansi News: कटेरा थाना क्षेत्रान्तर्गत रानीपुर के पास गांव पठगुवां में टूटे पड़े पुल से एक बाइक सवार कई फीट नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
कटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिजारी निवासी चिरंजीलाल अहिरवार बीती देर रात बाइक से रिश्तेदारी में शामिल होने पठगुंवा आ रहा था। जैसे ही वह पठगुवां पर टूटे हुए पुल पर चढ़ा तो कोई अवरोध नहीं था। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, वह पुल से बाइक समेत नीचे गिर गया। पत्थरों पर नीचे गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां तेज आवाज सुन हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ग्रामीण मदद को दौड़े। उन्होंने मोबाइल की टॉर्च के सहारे नीचे आकर देखा तो दंग रह गए। शुक्रवार को वह वहीं पड़ा रहा। जब लोगों ने सूचना दी तो वहां पुलिस पहुंची। थाना प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कई सालों से टूटा है रिपटा
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले आठ वर्षों में नदी में गिरकर मरने की कई घटनाएं हो चुकी है। लेकिन जिम्मेदार इस ध्यान नहीं दे रहे हैं। कई बार जिम्मेदार अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को बताया गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। मऊरानीपर तहसील के ग्राम पठगुआ के लिए जाने वाले रास्ते से निकली नदी में पुल न बनाए जाने के कारण लगातार हादसे हो रहे है। जिसके चलते स्थानीय ग्रामीण बेहद परेशान है। बताते हैं कि यह गांव सुखनई नदी के दूसरी ओर स्थित है। इस गांव तक पहुंचाने के लिए नदी पार करनी पड़ती है।