Jhansi News: डीआईजी ने कई केंद्रों का किया निरीक्षण, परीक्षा के दिन रहेगा रुट डायवर्जन
Jhansi News: उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2024 की लिखित परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था अक्ष्क्षुण बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
Jhansi News: पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने झांसी में आगामी दिनों में आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2024 की लिखित परीक्षा हेतु चयनित परीक्षा केन्द्र राजकीय इण्टर कॉलेज, सिद्देश्वर मन्दिर के सामने ग्वालियर रोड झांसी, बुन्देलखण्ड महाविद्यालय बीकेडी चौराहा झांसी व अन्य परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लिया गया। परीक्षा केन्द्रों के पर्यवेक्षक (पुलिस), नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों आदि से जानकारी कर सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य सभी पहलुओं की समीक्षा की गयी। साथ ही उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन कराये जाने के निर्देश दिए गए ।
होटल व ढाबों की जाएगी आकस्मिक चेकिंग
उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2024 की लिखित परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था अक्ष्क्षुण बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। परिक्षाओं से पूर्व जनपद के सभी कोंचिंग सेंटर, हॉस्टल, लॉज, होटल, ढाबों, इण्टरनेट कैफे, फोटो कॉपी की दुकानों आदि संदिग्ध स्थानों पर निरन्तर गोपनीय दृष्टि रखने तथा औचक चेकिंग करने एवं साल्वर गैंगों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने के निर्देश दिए गए।
क्यूआरटी टीमें रहेगी सक्रिय
परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाने एवं किसी भी प्रकार की गतिविधियों पर त्वरित कार्यवाही हेतु क्यूआरटी टीमों को स्टैण्डबाई पर रखने के निर्देश दिए गए।
परीक्षा केंद्रों के मुख्य मार्गों पर तैनात होगा पुलिस बल
डीआईजी ने परिक्षार्थियों की सुविधा हेतु बस स्टैण्ड, रेलवे स्टैण्ड एवं प्रमुख चौराहों एवं परीक्षा केन्द्रों के मुख्य मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त करने साथ ही निर्बाध यातायात हेतु ट्रैफिक व्यवस्था की पूर्व से ही समीक्षा करने के आदेश दिए हैं।
अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालों पर होगी कार्रवाई
डीआईजी ने अतिरिक्त परीक्षा केन्द्रों पर या परीक्षा भवन में नकल करने/कराने/सहयोग देने, अनुचित साधनों का प्रयोग करने/कराने, छद्म प्रतिरूपण करने अथवा सहयोग देने, परीक्षा से पूर्व/दौरान सम्बन्धित प्रश्नपत्र/प्रश्नों/उत्तरों की किसी भी माध्यम से प्रसारित करने आदि गतिविधियों के पाये जाने पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए।