Jhansi News: रुपयों के लेनदेन को लेकर बुजुर्ग दम्पति पर फायरिंग, पत्नी की मौत, पति घायल...

Jhansi News: कुछ साल पहले आरोपी को नौ बीघे जमीन गिरवी रखी थी, उसी को लेने के लिए पति-पत्नी आरोपी के घर गए थे, लेकिन इस बीच वहां विवाद हो गया और आरोपी ने गोली चला दी।

Update:2023-05-28 00:30 IST
रुपयों के लेनदेन को लेकर बुजुर्ग दम्पति पर फायरिंग, पत्नी की मौत: Photo- Newstrack

Jhansi News: जिले के कटेरा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की गोली लगने से मौत हो गई जबकि उसका पति गोली लगने से घायल हो गया। घायल पति को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गोली मारने का आरोप ग्राम प्रधान के पति पर लगाया गया है।

बताते चलें कि झांसी जिले में कटेरा थाना अंतर्गत ग्राम जिला लारोंन में 65 वर्षीय नारायण सिंह अपनी पत्नी सुखमरी के साथ रहता है। बेटे बृजेन्द्र बुंदेला और घायल नारायण सिंह के अनुसार कुछ साल पहले उन्होंने गांव के रहने वाले ग्राम प्रधान के पति से लगभग 9 बीघा जमीन गिरवी रखकर 3 लाख 50 हजार रुपए कर्ज लिया था। इसके एवज में उसने जमीन का मौदा किया था। साथ ही वह कर्ज ली हुई रकम को धीरे-धीरे चुका रहा था।

जमीन विवाद का मामला

घायल ने जब आरोपी से अपनी जमीन वापस मांगी तो उससे 41 लाख रुपए की मांग की जाने लगी। जिसको लेकर पिछले दिनों गांव में एक पंचायत हुई। पंचायत में निर्णय हुआ कि 25 लाख रुपए देने पर जमीन को वापस कर दिया जाएगा। इस पर नारायण ने किसी प्रकार 20-22 लाख रुपए इकट्ठे कर लिए।

जिसकी जानकारी होने पर विगत रात्रि आरोपी ने नारायण सिंह को यह कहते हुए घर बुलाया कि दरोगा साहब घर पर बैठे हुए हैं उनके सामने रुपए दे दो और अपनी जमीन वापस ले लो। इस पर नारायण अपनी पत्नी के साथ आरोपी के घर पहुंचा। जहां आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जिसका विरोध करने पर आरोपी ने बंदूक तान दी। यह देख पत्नी बीच में आ गई और गोली उसे जा लगी। इसके बाद उसे भी गोली मार दी।

गोली लगने से दोनों घायल हो गए। घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज गया। जहां पर डॉक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल पति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News