Jhansi News: दो लाख रुपया ले लो और दिल्ली भाग जा, लापता जेठ का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर करवा ली जमीन की रजिस्ट्री

Jhansi News: भू-माफियाओं ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर महिला को मौत के घाट उतार देने की धमकी दी है और कहा है कि दो लाख रुपया ले लो और दिल्ली भाग जा। यह धमकी देकर उसे भगा दिया।

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-11-11 21:23 IST

Jhansi News ( Pic- News Track)

Jhansi News: लापता व्यक्ति का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर जमीन की रजिस्ट्री करवाने की मामला प्रकाश में आया है। भू-माफियाओं ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर महिला को मौत के घाट उतार देने की धमकी दी है और कहा है कि दो लाख रुपया ले लो और दिल्ली भाग जा। यह धमकी देकर उसे भगा दिया। पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी आदि अफसरों को शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के थापकबाग व नियर संजय पार्क, शिव मंदिर बलजीत नगर पटेल नगर सेंट्रल दिल्ली निवासी सोनिया कुशवाहा ने जिलाधिकारी आदि अफसरों को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि उसकी ससुराली पुस्तैनी आबादी जमीन मौजा सिमरधा तहसील व जिला झांसी की आराजीयत 1303,1304 व 1286 में कुल 1.069 हेक्टेयर में से 1/12 भाग 0.089 हेक्टेयर (यानि 22.25 डि.) की कानूनन हकदार है। उसके ससुरालीजन उसके जेठ जीवनलाल कुशवाहा की समस्त पुस्तैनी जमीन दबंग भूमाफिया को विक्रय कर चुके थे। उसके जेठ जीवनलाल जो कि सन 2002 से लापता है। उसके पति राजेश की मृत्यु 14 अक्तूबर 2018 को दिल्ली में ही रहकर हो गई थी।

इसके उपरांत फिर वह झांसी आई तो पता चला कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले भूमाफिया, दबंग, क्रिमिनलों ने साजिश करते हुए उसके कुछ ससुरालीजन व प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक अहिरवार ने उसके लापता जेठ - जीवनलाल बनकर तमाम रजिस्ट्रियां करके जमीन बेच रहे हैं।

शिकायती पत्र में कहा है कि 4 नवंबर को जब वह ग्वालियर रोड स्थित एक गार्डन पर पहुंची तो वहां भूमाफिया मिले, जिन्होंने कहा कि यहां दिखाई मत देना, जीवनलाल की तरह तुझे भी तेरे बच्चों सहित जिंदा दफना देंगे। तू काफी दिनों से घूम रही है और घूमती रहेगी, इसलिए कह रहे है कि दो लाख रुपया ले ले और दिल्ली भाग जा। वहीं रहकर बच्चों का पालन पोषण करना। शिकायती पत्र के माध्यम से भूमाफिया व क्रिमिनलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

वर्ष 2013 से लापता है जीवनलाल

कोतवाली थाना क्षेत्र के थापक बाग में रहने वाली सोनिया के पति राजेश पुत्र कड़ोरेलाल कुशवाहा ने कोतवाली में 1 अगस्त 2013 को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि उसका भाई जीवनलाल पिछले दस साल पूर्व कहीं चला गया था। उसे व उसके परिजनों ने रिश्तेदारी आदि स्थानों पर खोजबीन की मगर पता नहीं चला था। सोनिया का कहना है कि बाद में पता चला उसके पति की मौत हो चुकी थी।

यह थी लेखपाल की रिपोर्ट

तहसील खास के लेखपाल प्रकाश चंद्र ने जीवनलाल के परिजनों द्वारा दिए गए शिकायती पत्र पर जांच की थी। जांच में पाया गया था कि कोतवाली थाना क्षेत्र के थापक बाग निवासी ग्यासीराम ने बयान किया था कि वह कड़ोरेलाल पुत्र स्व. बिहारीलाल निवासी सिमरधा को भलीभांति से जानता हूं क्योंकि यह मेरे सगे बड़े भाई थे। इनकी मृत्यु 15 फरवरी 2001 को सिमरधा चौकी के पास ट्रेन से कटकर मृत्यु हो चुकी थी। उनके वारिस उनकी धर्मपत्नी बेनी की भी मृत्यु ट्रेन से कटकर 18 जून 1979 में पाल कालोनी आईटीआई के पास हो गई थी। मृतक कड़ोरे, मृतका बैनी के तीन पुत्र जीवनलाल निवासी मुंबई, मनोज निवासी मुंबई व राजेश कुशवाहा निवासी दिल्ली है। मृतक कड़ोरे के कोई पुत्री पैदा ही नहीं हुई। मृतक कड़ोरे के पुत्र जीवनलाल, मनोज राजेश तीनों छोटे उम्र लगभग 8-10 आयु से चले गए थे। मुझे नहीं पता कि कहां गए और मुझे जीवनलाल के बारे में कोई पता नहीं है कि जीवित है या मृतक है और कहा रहते हैं, लेकिन राजेश और मनोज की बताते हैं कि वह दिल्ली में रहते हैं। यह पता नहीं कि कहां कैसे रहते है। मेरी मुलाकात राजेश व मनोज से 3-4 साल पहले जब वह झांसी आए थे, तब मुलाकात हुई थी। जब से अब दोनों के बारे में जीवित होने की जानकारी नहीं है। जीवनलाल की कोई जानकारी नहीं है।

बाबूलाल बना है फर्जी जीवनलाल

शिकायती पत्र में कहा है कि जीवनलाल के हिस्से में 22.5 डिस. जमीन होती है। जबकि वर्तमान में जो जीवनलाल बना हुआ है। वह बाबूलाल निवासी प्रेमनगर है, जो दूसरा फर्जी जीवनलाल बना है। उसने लगभग एक एकड़ जमीन विक्रय कर दी है। बताते हैं कि घर के एक सदस्य ने जीवनलाल के नाम से आधार कार्ड अपटेड करवाया है। जीवनलाल व अन्य परिवार में से जीवनलाल को छोड़कर अन्य लोगों ने एक माफिया को जमीन विक्रय कर चुके हैं।

Tags:    

Similar News