Jhansi News: शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुनकर त्वरित करें निस्तारणः कलानिधि नैथानी

Jhansi News: डीआईजी ने रेंज के सभी थाना चौकियों में पुलिस अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए है।

Report :  B.K Kushwaha
Update: 2024-01-30 13:21 GMT

डीआईजी कलानिधि नैथानी (न्यूजट्रैक)

Jhansi News: पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने रेंज की कानून व्यवस्था एवं संचार व्यवस्था को मजबूत, बनाये रखनें, पीड़ितों की समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण एंव त्वरित निस्तारण, रेंज के सभी थानों के अंतर्गत आने वाली चौकियों के स्थाई सीयूजी नम्बरों की सूची जारी की है। डीआईजी ने रेंज के सभी थाना चौकियों में पुलिस अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए है। साथ ही जनता के व्यक्तियों से किसी भी परिस्थिति में पुलिस को त्वरित सूचना तथा सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है।

सभी चौकी प्रभारियों को उपलब्ध कराए गए सीयूजी नंबर

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने परिक्षेत्र के थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी के स्थाई सीयूजी नम्बर उपलब्ध कराये गये हैं, जिन्हें 24×7 सीयूजी नम्बरों पर उपलब्ध रहकर सीधे चौकी इंचार्ज को जिम्मेदार बनाने के लिए एंव आम जनमानस के प्रति सीधे सुलभ तरीके से फोन कॉल पर उपलब्ध रहने हेतु निर्देशित किया गया।

चौकी प्रभारी ही रखेगा सीयूजी मोबाइल नंबर

इस नई व्यवस्था के बाद यदि कोई दरोगा किसी चौकी से स्थानांतरित होता है तो चौकी का सीयूजी मोबाइल नंबर वही रहेगा और नवागत चौकी इंचार्ज को हस्तगत होगा।

ऑनलाइन चालान भी कर सकते हैं चौकी प्रभारी

जनसुनवाई में बेहतरी लाने एवं ट्रैफिक चालान व अन्य एप्प के प्रचलन में बढ़ोतरी लाने आदि के संबंध में सीधे चौकी इंचार्ज को जिम्मेदार बनाने के लिए एवं आम जनमानस के प्रति सीधे सुलभ तरीके से फोन कॉल पर उपलब्ध रहने हेतु डाटा पैकेज सहित सिम कार्ड आवंटित किए जाए जिससे डाटा पैकेज की मदद से सभी चौकी इंचार्ज ऑनलाइन चालान भी कर सकते हैं। इसके लिए चालान का सॉफ्टवेयर भी उनके मोबाइल पर इंस्टॉल करा दिया जाएगा, जिससे चालानों में भी बढ़ोतरी होगी।

अब सीधे अपने चौकी इंचार्ज से संपर्क कर सकती हैं जनता

उपरोक्त नंबरों को ’सार्वजनिक स्थलों जैसे चौकी, थाना, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, एंव अन्य सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा करें ताकि आकस्मिक परिस्थितियों में लोग सीधे अपने चौकी इंचार्ज से संपर्क कर सकें, जिससे उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा सके।

सीयूजी नंबर का किया जाए प्रचार-प्रसार

डीआईजी ने जनपद प्रभारी झॉसी को निर्देशित किया है कि जिन चौकियों पर सीयूजी सिम उपलब्ध नहीं है, वहॉं पर शीघ्र ही एक सप्ताह में सीयूजी सिम उपलब्ध कराकर सम्बन्धित चौकी क्षेत्र में (सीयूजी नम्बर) का प्रचार-प्रसार किया जाए।

Tags:    

Similar News