Jhansi News: धूमधाम से मनाया गया भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव
Jhansi News: पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर दीनदयाल नगर झांसी में महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया। इस दौरान शोभा यात्रा भी निकाली गई।
Jhansi News: पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर दीनदयाल नगर झांसी में भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दिगंबर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष इंजीनियर महेंद्र कुमार जैन के नेतृत्व में महावीर स्वामी की शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर दीनदयाल नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई मंदिर पहुंची। शोभा यात्रा में पुरुष वर्ग सफेद ड्रेस में एवं महिला वर्ग लाल ड्रेस में सम्मिलित होकर अहिंसा मई जय घोष करते हुए, धर्म ध्वज फहराते हुए चल रहे थे। मंदिर में महावीर स्वामी का सामूहिक अभिषेक पुरुषों द्वारा एवं सामूहिक पूजन महिलाओं द्वारा किया गया। साथ ही मंदिर के बाहर मिष्ठान वितरण किया गया।
निकाली गई शोभायात्रा
वही चिरगांव में सत्य, अहिंसा, ब्रह्मचर्य, अपरिग्रह ,अस्तेय का संदेश देने बाले जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती नगर में बड़े हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाई गई। इस बीच निकाली गई शोभायात्रा का मार्ग में जगह जगह श्रावकों द्वारा स्वागत किया गया। श्रीपार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा में सबसे आगे जैन ध्वजा लिए श्रद्धालु चल रहे थे। उसके पीछे बच्चे बैण्ड वादन कर रहे थे। यात्रा के दौरान भगवान महावीर स्वामी की मार्ग में जगह जगह जैन श्रावकों द्वारा आरती की गई। उनके पीछे बड़ी संख्या में महिलाएं भजन गाती हुई चल रही थीं। यह शोभायात्रा बजरिया, होलीपुरा होती हुई रामनगर रोड स्थित जैन धर्मस्थल बेदी पर पहुंची। जहां डा सुधीर जैन ने इंद्र बने श्रावकों के द्वारा भगवान को पाण्डुशिला पर विराजमान करके उनके अभिषेक का कार्यक्रम संपन्न कराया। इसके बाद शांति धारा के साथ ही भगवान की आरती की गई। साथ ही भगवान को पालने में झुलाया गया। तत्पश्चात भगवान को मंदिर जी में लाया गया।
इनकी रही मौजूदगी
गर्मी के मौसम को देखते हुए पूरे मार्ग में जगह जगह श्रावकों द्वारा ठंडे पेयजल एवं जलजीरा की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम का संचालन सुमत चंद जैन पिपरा ने किया। इसके साथ ही दरवाजे के पास मिष्ठान का वितरण किया गया। रात्रि के समय भी मंदिर में पाठशाला के बच्चों द्वार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर अध्यक्ष शालू जैन, मंत्री श्रेयांस जैन, पंचम लाल जैन अमरा, बसंत जैन, जिनेंद्र खजांची, सतीश जैन रमपुरा, आनंद चौधरी, मुकेश जैन, प्रवीण जैन, ऋषभ बाबा, अनिल खजांची, अशोक जैन, अल्लू जैन, बिमल जैन, राकेश जैन , नीलू जैन, अमन जैन, बिजय नायक, संजय नायक,सुरेंद्र जैन, महेंद्र खजांची, रमेश चंद जैन पप्पी, आनंद जैन,उत्तम मोदी, बीरेंद्र जैन, मंटे जैन, राजेंद्र जैन रनयारे बाले मौजूद रहे ।