एमपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन सतर्क, डीएम ने की समीक्षा बैठक, सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश
Jhansi News: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद में माह जुलाई में आबकारी विभाग के कार्यों की समीक्षा की और उन्होंने बीते दिनों की प्रगति की जानकारी ली।;
Jhansi News: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद में माह जुलाई में आबकारी विभाग के कार्यों की समीक्षा की और उन्होंने बीते दिनों की प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में आने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत सीमाओं पर अधिक चौकसी बढ़ाई जाए ताकि अवैध शराब के परिवहन को रोका जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि अवैध शराब से जुड़े कारोबारियों को चिन्हित करते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए, उन्होंने कहा कि किसी भी तरह मध्यप्रदेश में होने वाले निर्वाचन को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।
अवैध रुप से हुक्का बार के खिलाफ चलाए जाए व्यापक अभियान
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आबकारी विभाग की राजस्व वसूली के वार्षिक लक्ष्य की जानकारी लेते हुए दिए गए लक्ष्य की पूर्ति करने पर संतोष व्यक्त करते हुए वार्षिक लक्ष्य की पूर्ति हेतु रणनीति बनाकर कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी व पुलिस अवैध रूप से हुक्का बार के संचालन को सख्ती से रोकने के लिए व्यापक अभियान चलाएं, इसके अतिरिक्त जनपद में मादक पदार्थों के परिवहन को भी रोके जाने के लिए बड़े वाहनों की चेकिंग करना सुनिश्चित किया जाए।
बिना लाइसेंस के कोई शराब पार्टी आयोजित हुई तो होटल संचालकों पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि जनपद में स्थित समस्त होटल/ रेस्टोरेंट के मैनेजर/स्वामी व राष्ट्रीय/ राजमार्ग पर बने ढोबों को निर्देशित करते हुए कहा कि परिसर में बिना वैध लाइसेंस के मदिरा ना परोसी/पिलाई जाए और ना ही बिना लाइसेंस के कोई शराब पार्टी आयोजित की जाए। यदि निरीक्षण के दौरान ऐसा होता पाया जाता है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को लगातार जांच किए जाने के भी निर्देश दिए और कहा कि नशीली दवाओं के इस्तेमाल और मादक पदार्थों की बिक्री के संबंध में भी लगातार छापामार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।
अवैध शराब का संचालन पर हो सख्त कार्रवाई
जनपद में जिलाधिकारी के निर्देशन पर प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग, प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लगातार क्षेत्र के ऐसे स्थानों पर जहां अवैध शराब निर्मित की जा रही है या अवैध शराब का भंडारण है लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, तथा बड़ी संख्या में अवैध कच्ची शराब व लहन नष्ट किया जा रहा है। मौके पर छापामार कार्यवाही में यदि यह सुनिश्चित होता है कि अवैध शराब का संचालन हो रहा है तो सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
चिन्हित अड्डों पर दबिश, 19400 किग्रा लहन नष्ट
जिलाधिकारी व उप आबकारी आयुक्त, झांसी प्रभार, के निर्देशन में 01 जुलाई 2023 से 24 जुलाई 2023 तक प्रशासन, पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा अवैध शराब निर्माण/बिक्री के दृष्टिगत डेलीग्राम, पोलेबाबा, सुजवाहा नहर, तेजपुरा, सकरार, कटेरा, मगरवारा, सिमरधा, ग्रासलैंड, अशोकनगर बुढेरा कला, हीरापुर, बुढपुरा, हरपालपुर, चुरारी, झाँकरी, सुखनई नदी किनारे, तेंदोल, मंसिल माता, पलरा, बंगरा, मडगुवां, चिरगांव रेलवे क्रासिंग, डेरा पाड़री, इमलिया, खेरा उमरबाब, मरोड़ा खुर्द, झबरा, शिमला, अड़जार, भगवंतपुरा, दिगारा- फ्लाई ओवर, उल्दन, बम्हरौली, खलीलपुरा, परगहना, दातारनगर परबई, फ्लाई ओवर, डायमंड नहर, शास्त्रीनगर, बरल, अम्मरगढ़ चौराहा, लक्ष्मणपुरा, लक्ष्मी तालाब, कोहाभांवर,मारकुओ, संतरी, धवानी बेतवा पुल, सारमऊ, दिगारा, गोरामछिया, पारीछा, फिल्टर चौराहा, सूती मिल,पाल कालोनी आदि चिन्हित किए गए स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान उक्त स्थानों से 4647 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजे जाने की कार्यवाही की गई तथा कुल 77 अभियोग पंजीकृत किये गये। इसके साथ ही मौके पर 19400 किग्रा लहन भी नष्ट किया गया।
अवैध शराब के अड्डों पर पूरी तरह से किया जाए नष्ट
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि प्रवर्तन अधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण करें और ऐसे स्थान जहां अवैध शराब निर्मित किए जाने की संभावना है या भंडारण है। उन स्थानों पर दल बल के साथ दबिश देते हुए सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें, उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे अवैध शराब के निर्माण के अड्डों को नष्ट कर दिया जाए ताकि भविष्य में शराब निर्मित ना की जा सके।
हाइवे पर स्थित होटल व ढाबों की लगातार की जाए चेकिंग
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि अवैध शराब के निर्माण एवं परिवहन/वितरण तथा संग्रह से किसी भी दशा में मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2023 को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित होटल व ढाबों की भी लगातार चेकिंग की जाए ताकि अवैध शराब के कारोबार को रोका जा सके। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र भ्रमण में संवेदनशील होकर कार्य करें। इस मौके पर आबकारी विभाग की टीम एवं स्टॉफ को किए गए कार्य पर बधाई देते हुए आगे भी इसी मनोयोग से काम करने की सलाह दी।