Jhansi News: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स झाँसी को मिली पहली सफलता
Jhansi News: अवैध मादक पदार्थ के तस्कर पकड़े गए, 50 लाख का गांजा बरामद;
Jhansi News: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स झाँसी को पहली सफलता हासिल हुई है। टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तस्करी करने वाला सरगना फरार हो गया। पकड़े गए तस्करों के पास से एक कुंतल 870 ग्राम गांजा बरामद किया। इसकी कीमत 50 लाख से अधिक आंकी गई है।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक आपरेशनल, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशनल के निर्देशन में मादक पदार्थों के अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक इरफान नासिर खान आपरेशनल यूनिट आगरा के पर्यवेक्षण में एएनटीएफ थाना झाँसी की टीम ने मादक पदार्थ का अवैध व्यापार करने के आरोप में प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गोविन्द नगर हंसारी निवासी तूफान सिंह यादव व सूरज आनंद को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक कुन्तल 870 ग्राम गांजा बरामद किया। इसकी अर्न्ताराष्ट्रीय बाजार कीमत 50 लाख 43 हजार पांच सौ रुपया है। इनके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
छोटी छोटी पुड़िया बनाकर बेचते हैं गांजा
तूफान सिंह ने बताया कि अवैध गांजा संजय राय निवासी कंबल कालोनी तालपुरा थाना नवाबाद ने उसे बेचने के लिए लाकर दिया था। जिसे वह छोटी छोटी पुड़िया बनाकर रचनात्मक तरीके से छिपाकर नशान करने वाले व्यक्तियों को बेचकर धन अर्जित करता हैं। इसमें से कुछ गांजे को अपने साथी सूरज आनंद को देता हूं। वह काफी दिनों से अवैध गांजा की तस्करी करके बेच रहे हैं।
इस टीम को मिली है सफलता
एएनटीएफ थाना झाँसी के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, उपनिरीक्षक कृष्ण पाल सहरावत, मुख्य आरक्षी विन्ध्याचल शर्मा, प्रेम कुमार, संजय कुमार, आरक्षी अभिनेश्वर तिवारी, उमेश चंद्र शर्मा, हरवंश कुमार, देवआनंद सिंह, धर्मपाल सिंह और गजेंद्र सिंह शामिल रहे हैं।