Jhansi News: विवाह सम्मेलन में शादी कराने का झांसा देकर लोगों को लूटा, अब दतिया में लूटने की तैयारी

Jhansi News : समथर का एक युवक पिछले कई वर्षों से विवाह सम्मेलन के आयोजन के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर शादी करने वाले परिवारों से मिलकर वर-वधू पक्ष से पैसे ऐंठता है और फिर गायब हो जाता है।

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-11-22 21:53 IST

Jhansi news (social media)

Jhansi News: दहेज प्रथा को समाप्त करने के लिए सामाजिक संगठन विवाह सम्मेलन, सर्वजातीय विवाह सम्मेलन का आयोजन करते हैं। लेकिन कुछ लोग विवाह सम्मेलन के आयोजन की आड़ में आम जनता को लूट रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है।

समथर का एक युवक पिछले कई वर्षों से विवाह सम्मेलन के आयोजन के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर शादी करने वाले परिवारों से मिलकर वर-वधू पक्ष से पैसे ऐंठता है और फिर गायब हो जाता है। जब वर-वधू के परिवार वाले बारात और बैंड-बाजे के साथ विवाह सम्मेलन स्थल पर पहुंचते हैं तो उन्हें वहां कुछ नहीं मिलता, तब उन्हें पता चलता है कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं। इस युवक ने हर साल की तरह इस साल भी यही काम किया।

इस युवक ने सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करते हुए बताया कि वह 22 नवंबर को झांसी के बबीना और उसके बाद मध्य प्रदेश के दतिया जिले में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। साथ ही सम्मेलन में बड़े राजनेताओं के मौजूद रहने की बात कहकर उसने ग्रामीण क्षेत्रों के भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाया और रजिस्ट्रेशन के नाम पर दोनों पक्षों से पचास से सत्तर हजार रुपये ऐंठ लिए। इस जालसाज ने मानिक चौक स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस की दुकान में अपना कार्यालय भी खोल रखा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेवकूफ बनाकर और शादी कराने तथा दहेज में बाइक, सोफा, टीवी, फ्रिज देने का लालच देकर अपने दलालों से रजिस्ट्रेशन करवा लिया और सभी से पैसे ऐंठ लिए। आज कई जोड़े बताए गए स्थान बबीना पहुंचे जहां उन्हें न तो टेंट, लाइट, बैंड मिला और न ही कोई तैयारी। जब रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक लोगों ने इस जालसाज को फोन कर जानकारी मांगी तो उसने कहा कि जिला प्रशासन ने उसे अनुमति नहीं दी है। वे ओरछा रामराजा मंदिर या कहीं और शादी कर लें। इसके बाद लोगों को पता चला कि वे सम्मेलन के नाम पर ठगी का शिकार हो गए हैं। इस ठगी का अगला पड़ाव अब मध्य प्रदेश के दतिया जिले में है। वह वहां भी भोले-भाले लोगों को विवाह सम्मेलन कराने का लालच देकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे लूट रहा है।

Tags:    

Similar News