Jhansi News: रेलवे कर्मचारी ट्रेन के सामने कूदा, दर्दनाक मौत, एक क्लिक में जानिए झांसी की आज की सारी हलचल
Jhansi News: प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नगरा की रामघाट कालोनी में रहने वाला रवि रेलवे वर्कशॉप में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत था। परिजनों के मुताबिक गैरहाजिर होने के कारण उसे ड्यूटी पर वापस नहीं लिया जा रहा था।;
Jhansi News: अब रेलवे वर्कशॉप के हालात दयनीय होते नजर आ रहा हैं। गैर हाजिर होने के बावजूद रेलवे कर्मचारी को ड्यूटी पर नहीं लिया जा रहा हैं। इसी से क्षुब्ध होकर रेलवे वर्कशॉप में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। इस घटना को लेकर रेलवे कर्मचारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
Also Read
अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद भी नहीं मिल रही थी ड्यूटी
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नगरा की रामघाट कालोनी में रहने वाला रवि रेलवे वर्कशॉप में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत था। परिजनों के मुताबिक गैरहाजिर होने के कारण उसे ड्यूटी पर वापस नहीं लिया जा रहा था। वह क्लर्क से लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा चुका था, लेकिन उसे ड्यूटी पर नहीं लिया गया। शुक्रवार को भी वह अपनी बेटी को लेकर विभाग में गया था। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी मायूसी हाथ लगी थी। इसी से परेशान होकर मुम्बई मार्ग पर ट्रेन से कटकर जान दे दी। इसकी सूचना प्रेमनगर थाने की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
रेलवे वर्कशॉप की स्थिति पर उठे सवाल
मालूम हो कि अब रेलवे वर्कशॉप के हालात दयनीय होते नजर आ रहा हैं। इसके पहले मुख्य कारखाना प्रबंधक आरडी मौर्य थे। तब रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं का तत्काल प्रभाव से निदान होता रहता था, मगर उनके जाने के बाद वर्कशॉप की हालात खराब होती जा रही हैं। यही कारण है कि रेलवे अफसर अब रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसी कारण चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने जान दी है। इस घटना को लेकर रेलवे कर्मचारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
झांसी में बस और बाइक की टक्कर, एक की मौत
मऊरानीपुर मार्ग पर बस और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मध्य प्रदेश में निवाड़ी जिले के विनवारा गांव में रहने वाला छोटू अहिरवार बाइक से अपनी मौंसी के गांव अस्ता गया हुआ था। जहां से वह वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक बस ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए। घायलावस्था में उसे मेडिकल कालेज लाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
झांसी में खेत पर रखवाली कर रहे किसान को सांप ने काटा, मौत
टहरौली थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली कर रहे किसान को सांप ने काट लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम कुकरगांव में रहने वाला 65 वर्षीय किसान शोभाराम अपने खेत की रखवाली कर रहा था। इसी दौरान एक सांप ने उन्हें काट लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो वह उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले आए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
पुलिस ने पकड़े शातिर ठग, एटीएम कार्ड बदलकर बनाते थे शिकार
मोंठ थाना पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये ठग धोखे से पहले एटीएम कार्ड बदलते थे, इसके बाद खाते से रुपए निकाल लेते थे। दोनों ठगों के पास से 31 एटीएम, दो मोबाइल और बाइक व 31 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम जौरा में रहने वाले प्रदीप कुमार ने 24 अगस्त को थाने में शिकायत करते हुए आपबीती सुनाई। प्रदीप कहना है कि 17 अगस्त को वह इंद्रा चौराहे पर लगे एसबीआई मशीन से रुपए निकालने गया था। जहां दो अज्ञात व्यक्तियों ने धोखे से मदद के नाम पर एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद उसके खाते से 38 हजार 600 रुपए निकाल लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और छानबीन शुरु कर दी। छानबीन करते हुए पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये ठगों को थाने लाया गया। जहां पूछताछ में उन्होंने अपना नाम महेन्द्र रायक्वार निवासी एरच और निकेन्द्र पाल उर्फ छोटू निवासी खंदरा थाना दिनारा शिवपुरी बताया। तलाशी के दौरान उनके पास से दो मोबाइल फोन, 31 एटीएम कार्ड और एक बाइक व 31 हजार रुपए नकद बरामद किए है। पकड़े गये ठगों के खिलाफ सम्बधित धारा के तहत कार्यवाही की गई।
झांसी में जुआं के अड्डे पर छापा, बलेनो कार समेत 4 जुआरी गिरफ्तार
झांसी चिरगांव थाना पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मारा। छापा के दौरान पुलिस ने एक बलेनो कार समेत 4 जुआरियों को गिरफ्तार लिया है। पकड़े गये जुआरियों के पास से नकदी और ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। चिरगांव थाना पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि गौशाला के पीछे कुछ लोग जुआ खेल रहा है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने जुएं के अड्डे पर छापा मारा। जिससे वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये जुआरियो के पास से 10 हजार रुपए नकद, तीन मोटरसाइकिलें और एक बलेनो कार बरामद की है। पूछताछ में जुआरियों ने अपने नाम हरि ओम राजपूत निवासी पंचवटी शहर कोतवाली, हितेश शाक्य निवासी खंडेराव गेट कोतवाली, कुलदीप साहू निवासी करगुवां चिरगांव और राहुल निवासी पचार चिरगांव गताया। पकड़े गये जुआरियों के खिलाफ सम्बधित धारा के तहत कार्रवाई की गई।