Jhansi News: पुलिस ने पकड़े वाहन चोर गैंग, आरोपियों से छह बाइक बरामद

Jhansi News: पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देशन में कोतवाल संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम वाहन चोरी करने वाले गैंग के सदस्यों की तलाश में लगी थी।

Update:2023-08-07 22:28 IST
(Pic: Newstrack)

Jhansi News: झाँसी पुलिस ने एक ओर नई वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गैंग के मास्टर माइंड समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी की छह बाइक बरामद की है। यह गैंग छह माह से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। गिरफ्तार वाहन चोर पहली बार जेल गए हैं।
पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देशन में कोतवाल संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम वाहन चोरी करने वाले गैंग के सदस्यों की तलाश में लगी थी। सूचना मिली कि शनिदेव मंदिर के पास बनी झाड़ियों के पास एकबाल अपराधी समेत तीन लोग खड़े हैं। इनके पास चोरी के वाहन हैँ। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। निशानदेही पर झाड़ियों से चोरी के वाहन बरामद किए गए।

यह अपराधी हुए गिरफ्तार

बबीना थाना क्षेत्र के खैलार और नवाबाद थाना क्षेत्र के हैवट मार्केट में रहने वाले मो0 वसीम उर्फ गोलू, मो0 अजीम उर्फ अज्जू व खैलार के पास रहने वाले (बाल अपचारी) राज अहिरवार को गिरफ्तार कर किया गए। इन आरोपियों से एक T.V.S स्पोर्ट सिटी रंग हरा गाडी न0-यू.पी.93 डी. 1087, हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला गाडी न0- UP 93AH 4923, हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला गाडी न0- UP 93U 0145, हीरो होण्डा सी.डी. डीलक्स रंग लाल नम्बर प्लेट नही है, हीरो पैशन प्रो रंग काला नम्बर प्लेट नही है, हीरो होण्डा पैशन प्लस रंग काला नीला नम्बर प्लेट नही है।

मिनर्वा चौकी प्रभारी ईश्वरदीन साहू, आरक्षी रूकमंगल सिंह, सुरजीत सिंह, रंजीत कुमार पाल, अनुज कुमार शामिल रहे है। कानपुर देहात के राजेंद्र नगर में रहने वाले विनीत सिंह (चीफ फार्मोसिस्ट) ने कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए बताया है कि उसकी मोटर साइकिल जिला चिकित्सालय के पास खड़ी थी। तभी अज्ञात बदमाश उसकी मोटर साइकिल चोरी कर ले गए।

दो अभियुक्त गिरफ्तार

बबीना थाने की पुलिस ने वारंट के आधार पर भेल कसबे में रहने वाले राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया। वहीं, बड़ागांव थाने की पुलिस ने बाहर ओरछा गेट मोहल्ले में रहने वाल सलमान कुरैशी को गिरफ्तार किया। उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किए। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया।

Tags:    

Similar News