Jhansi News: अखिल भारतीय विराट दंगल में पहलवानों ने दिखाएं अपने-अपने दांव, दर्शकों की रही भारी भीड़
Jhansi News: राज्य मंत्री ने कहा कि खेल एवं कुश्ती जैसे आयोजनों से समाज में भाईचारा बढ़ता है और तन व मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। दंगल में करीब पचास पहलवानों ने अपने दांवपेंच दिखाए, जिसमें सबसे बड़ी कुश्ती भिंड के बबलू पहलवान व मेरठ की शकीरा नूर के बीच हुई।
Jhansi News: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर कस्बा मोठ स्थित शीतला माता मंदिर किला के प्रांगण में भव्य अखिल भारतीय विराट दंगल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम से पूर्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।
राज्य मंत्री ने कहा कि खेल एवं कुश्ती जैसे आयोजनों से समाज में भाईचारा बढ़ता है और तन व मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। दंगल में करीब पचास पहलवानों ने अपने दांवपेंच दिखाए, जिसमें सबसे बड़ी कुश्ती भिंड के बबलू पहलवान व मेरठ की शकीरा नूर के बीच हुई। 51 हजार की कुश्ती के साथ महिला पहलवानों की कुश्ती भी आकर्षण का केंद्र रही। दशकों से चली आ रही कुश्ती से किला मैदान खचाखच भरा रहा। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया।
गरौठा विधानसभा क्षेत्र के पहलवान भी अच्छा प्रदर्शन करें
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह गरौठा विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहने देंगे और विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से शरीर के साथ-साथ मन भी स्वस्थ रहता है। क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि गरौठा विधानसभा क्षेत्र के पहलवान भी अच्छा प्रदर्शन करें और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर देश के लिए मेडल लाकर देश का नाम रोशन करें। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका संजो बघेल और निशांत भदौरिया के कलाकारों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
ये लोग रहें शामिल
इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार हरगोविंद कुशवाह, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, मऊरानीपुर विधायक डॉ.रश्मि आर्य, विधान परिषद सदस्य श्रीमती रमा निरंजन, जिला पंचायत झांसी के अध्यक्ष पवन गौतम, जिला अध्यक्ष अशोक गिरि, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश पाल, कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के उपाध्यक्ष अशोक राजपूत, भाजपा नेता संजीव श्रृंगीऋषि, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अरी दमन सिंह, रामकिशोर साहू, प्रसिद्ध गणितज्ञ एवं ज्योतिषी पंडित अटल अटल अजारिया, नगर पालिका अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख एवं आयोजन समिति के सदस्य दीपेन्द्र सिंह उपस्थित रहे इस मौके पर विपिन पाठक, संजीव राजपूत, दिनेश राजपूत, रवि पाल, वीर प्रताप सिंह चौहान, मनोज तिवारी, कपिल मुदगिल, भरत राजपूत, विकास निरंजन, राजा प्रताप सिंह चौहान, अमित चौरसिया, शिवेंद्र प्रताप सिंह शैली, अतर सिंह राजपूत, प्रधान सिकंदरा जितेंद्र सिंह राजपूत, प्रधान कोमल सिंह राजपूत, प्रधान पंडित रानू पांडे, सुरजीत राजपूत मुकेश राजपूत, महेंद्र राजपूत, सौरभ गिरी, दयालगिरी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अजय शुक्ला अज्जू ने किया।