Jhansi News: लव के लिए लूटपाट, ऐश और गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए कर रहे लूट
Jhansi News: हैरान कर देने वाली बात ये है कि अधिकतर युवा गर्लफ्रेंड के मंहगे शौक को पूरा करने और उसे अच्छा गिफ्ट देने के लिए ट्रेनों में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। झाँसी जीआरपी ने लूट और चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है।
;Jhansi News: झाँसी के युवा प्यार-मोहब्बत के चक्कर में क्राइम की दुनिया में चल पड़े हैं। हैरान कर देने वाली बात ये है कि अधिकतर युवा गर्लफ्रेंड के मंहगे शौक को पूरा करने और उसे अच्छा गिफ्ट देने के लिए ट्रेनों में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। झाँसी जीआरपी ने लूट और चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। इन घटनाओं में पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ में कई चौंकाने वाली बात बताई है।
फिल्मी हीरो की तरह दिखना ख्वाब
चोरी, लूट करने वाले युवक अच्छे घर के भी होते हैं, लेकिन उनके महंगे शौक घर खर्च से पूरे नहीं हो पाते। लूट, चोरी की घटनाओं में शामिल युवा पकड़े जाने के बाद बताते हैं कि उन्हें फिल्मी हीरो की तरह दिखना होता है, ताकि उनकी गर्लफ्रेंड उन्हें पसंद करे। ब्रांडेड जूते, जींस और शर्ट के साथ ही स्टाइलिस्ट बाइक का खर्च निकालने के लिए वे शार्टकट अपनाते हैं। एक बार जब वे अपराध की दुनिया में आ जाते हैं तो फिर उन्हें यही दुनिया अच्छी लगती है।
दो बदमाश गिरफ्तार, तीन लाख से अधिक का माल बरामद
पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी/आगरा मो0 मुस्ताक के निर्देशन में ट्रेनों व स्टेशनों पर चोरी /लूट/जहरखुरानी की घटनाओं की रोक थाम एवं पूर्व मे घटित घटनाओं के अनावरण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे निरन्तर अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय थाना जीआरपी झाँसी के नेतृत्व में घटित टीम ने रेलवे स्टेशन वीरागंना लक्ष्मीवाई झाँसी से चेकिंग के दौरान दो शातिर चोर/ लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।
इनको किया गिरफ्तार
गरौठा थाना क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ले में रहने वाले अनिल रैकवार व गरौठा थाना क्षेत्र के ग्राम चतुरताई निवासी जगजीत सिहं उर्फ दरोगा को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक अदद मोबाइल वीवो कम्पनी रंग नीला, एक अदद मोबाइल वीवो कम्पनी रंग गोल्ड़न, 01 अदद अंगूठी लेडीज ,01 अदद मंगलसूत्र , 02 अदद कंगन, 01 जोड़ी कान टाप्स पीली धातु बरामद की है।
चोरी के माल का करते हैं बंटवारा
अभियुक्तगणों ने बताया कि दोनों आपस में मित्र है। साथ-साथ काफी समय पूर्व से ट्रेनों में सफर के दौरान व स्टेशनों पर यात्रियों से उनके सोने/ जागने पर मोबाइल व पर्स छीन लेते है व उनका कीमती सामान आदि चोरी कर एक दूसरे को पकड़ा देते है । जिससे हम लोग पकड़े नही जाते है तथा जो माल मिलता है उसे आपस में बराबर- बराबर बाँट लेते है। इन सामान को बेचकर आईपीएल, जुआ, गर्लफ्रेंडों के लिए खर्च कर लेते हैं। अभियुक्तों ने बताया कि पुन: वह लोग माल बेचने एवं घटना करने हेतु रेलवे स्टेशन झाँसी पर आये थे । उन्हें पकड़ लिया है। साहब, गलती हो गयी है। भविष्य में कोई गलत काम नही करेगे ।
इस टीम को मिली है सफलता
जीआरपी झाँसी के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक राहुल देव, उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार, सर्विलांस सेल के प्रभारी सोमवीर सिंह, मुख्य आरक्षी वीर सिंह, मो0 सोयेब, सर्विलांस सेल के मुख्य आरक्षी दुर्गेश कुमार, हिमांशू त्रिपाठी, जीआरपी झाँसी के आरक्षी राघवेंद्र कुमार और हरिओम सिंह शामिल रहे है।
मोहम्मद नईम मंसूरी, सीओ जीआरपी झाँसी
नई उम्र के युवाओं के नाम चोरी और लूट की घटनाओं में प्रकाश में आ रहे हैं। इनके अपराध करने की वजह भी बहुत अजीब गरीब होती है। गलत काम करके कोई भी बच नहीं सकता है। अपराधियों की जगह जेल में हैं। एक बार जेल जाने के बाद बदमाश हमेशा पुलिस की निगरानी में रहते हैं।