Hardoi News: एसटीएफ़ व कछौना पुलिस की संयुक्त टीम ने स्मैक समेत 3 को किया गिरफ़्तार
Hardoi News: सीओ बघौली विकास जायसवाल ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों से बरामद सामग्री के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ़्तार तीनों अभियुक्तों ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरोह पश्चिम बंगाल व अन्य प्रान्तों से मादक पदार्थ लेकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में विक्रय कर अर्जित धन को आपस में बाटंकर जीवनयापन करते हैं।;
Hardoi News: हरदोई के कछौना थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। शातिर अभियुक्तों के पास से 230 ग्राम स्मैक बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस स्मैक की कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा अभियुक्तों के पास से 2,10,570 रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा जायलो कार बरामद हुई है। इसके अलावा तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अभियुक्तों से बरामद सामग्री
सीओ बघौली विकास जायसवाल ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों से बरामद सामग्री के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ़्तार तीनों अभियुक्तों ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरोह पश्चिम बंगाल व अन्य प्रान्तों से मादक पदार्थ लेकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में विक्रय कर अर्जित धन को आपस में बाटंकर जीवनयापन करते हैं। तीनों अभियुक्तों पर सुसंगत धराओ में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
ऐसे आये पकड़ में
एसटीएफ लखनऊ व थाना कछौना पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि अन्तर्राजीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के सदस्य लखनऊ से हरदोई होते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश जा रहे हैं। मुखबिर की इस सूचना पर एसटीएफ लखनऊ व कछौना पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम मल्हपुर मोड़ के निकट पहुंचकर नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग प्रारम्भ कर दी गयी। कुछ समय पश्चात लखनऊ की ओर से एक सफेद रंग की जायलो कार आती दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा की जा रही चेकिंग को देखकर कार सवार युवकों द्वारा भागने का प्रयास किया। इस पर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर 03 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।
ये पुलिस हिरासत में
पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान मो0 अजीम उर्फ गुड्डू पुत्र सैयद अली निवासी ग्राम मोहद्दीपुर थाना जैतपुर जिला बाराबंकी, विनय कुमार यादव पुत्र अमर सिंह निवसी ग्राम मसौली थाना मसौली जिला बाराबंकी, मो0 जाबिर पुत्र अब्दुल गफूर निवासी ग्राम चंदवारा थाना सफदरगंज जिला बाराबंकी के रुप में हुई है।