अखिलेश पर FIR: मुरादाबाद में पत्रकारों से मारपीट का मामला गर्माया, केस दर्ज

मुरादाबाद में अखिलेश की प्रेस वार्ता में सुरक्षाकर्मियों द्वारा मीडियाकर्मियों से की गयी मारपीट के मामले में सपा प्रमुख समेत 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।;

Update:2021-03-13 17:52 IST

मुरादाबाद: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख़्यमंत्री अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दो दिन पहले मुरादाबाद में अखिलेश की प्रेस वार्ता में सुरक्षाकर्मियों द्वारा मीडियाकर्मियों से की गयी मारपीट के मामले में अब क़ानूनी कार्रवाई शुरू हो गयी है। सपा प्रमुख समेत 20 लोगों के खिलाफ मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है।

अखिलेश की प्रेसवार्ता में मीडिया से मारपीट का मामला गर्माया

दरअसल, बीते गुरूवार (11 मार्च) को सपा प्रमुख अखिलेश यादव कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुरादाबाद पहुंचे थे। शाम में पाकबड़ा स्थित होटल हॉली डे रीजेंसी के हॉल में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेसवार्ता आयोजित हुई। अखिलेश की प्रेस वार्ता खत्म होने पर वह जाने लगे, इस पर एक चैनल के प्रतिनिधि ने उन्हें रोककर बात करने की कोशिश की। लेकिन सपा प्रमुख के सुरक्षाकर्मियों ने चैनल के जर्नलिस्ट को रोकते हुए उन्हें धक्का दे दिया। जिसके बाद मीडियाकर्मियों ने विरोध किया तो उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने दौड़कर पीटा।



अखिलेश पर मुरादाबाद में नामजद मुकदमा दर्ज

इस घटना में कई मीडियाकर्मी घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक प्रतिनिधि को पैर में गंभीर चोट आई है। सभी को बाद में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। इस घटना के बाद मीडिया कर्मियों में काफी नाराजगी दिखी।

ये भी पढ़ेँ- अखिलेश की सफाई: पत्रकारों के सवाल पर भड़के थे मुरादाबाद में, अब पलटे बयान से

20 अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं पर भी केस

वहीं आज मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा थाने में अखिलेश यादव के खिलाफ नागजद मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके अलावा 20 अज्ञात सपा कार्यकर्ताओ पर भी एफआईआर दर्ज हुई है। बता दें कि इंडियन प्रेस अलाइवनेश एसोशिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश परासर ने केस दर्ज कराया है। वहीं अखिलेश समेत 20 लोगों पर धारा 147, 342, 323 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

Full View

अखिलेश की हो रही किरकिरी

वहीं अखिलेश की प्रेसवार्ता में हुई बवाल को लेकर औरेया में सांसद सुब्रत पाठक ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सपा को गुंडों की पार्टी बताया। इस पूरे प्रकरण के बाद सपा और अखिकेश की जमकर किरकरी हो रही है।

Tags:    

Similar News