वाराणसी: केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने कहा है कि वाराणसी में जल्द ही खादी भवन बनेगा। इससे खादी के मार्केट को बढ़ावा मिलेगा। पिछले 10 साल में पहली बार खादी की इतनी ज्यादा बिक्री हुई है। बड़े लोगों के साथ-साथ युवाओं में भी खादी के प्रति रुचि बढ़ी है।
और क्या कहा कलराज मिश्र ने?
* इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में गैंगरेप पीड़िता की मौत कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर करती है।
* यहां पुलिस को विशेष ध्यान रखने की जरुरत थी, ताकि सांप्रदायिक माहौल खराब न हो।
* भारत के दबाव के कारण ही पाकिस्तान सरकार हरकत में आई और अजहर जैसा आतंकवादी गिरफ्तार हुआ।
* केंद्र सरकार इस पर क्या निर्णय लेगी ये भविष्य की बात है।
* 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' को पीएम ने किसानों के लिए शुरू किया है।
* योजना में किसानों को कम प्रीमियम पर बीमा का पूरा लाभ मिलेगा।
* इसमें बुआई से लेकर कटाई तक हर स्तर पर किसानों को डेढ़ फीसदी मुनाफा मिलने की योजना है।
* सूखा अकाल पर किसानों को होने वाली क्षति को लेकर सरकार 25 फीसदी रकम तत्काल मुहैया कराएगी
* वहीं, 75 फीसदी रकम पूरा आकलन होने के बाद दिए जाने की योजना है।