कलयुगी बाबा ने महज 500 रुपये के खातिर की थी पोती की हत्या
मामले की पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। इसी बीच दूसरे ही दिन 21 मई को पुलिस को सूचना मिली कि सई नदी में एक बालिका का शव पड़ा है। पुलिस ने शव निकलवाया और पिंकी के परिजनों को जानकारी दी तो बालिका के शव की पहचान पिंकी के रूप में हो गयी।
हरदोई: जिले के कासिमपुर थाना इलाके में हुई 7 साल की मासूम बालिका की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है जिसमें बालिका की हत्या का आरोपी उसके सगे बाबा ही निकला जिसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 20 मई को कासिमपुर पुलिस को बिरौली गांव निवासी अरुण कुमार पांडेय ने सूचना दी कि उसकी 7 साल की पौत्री पिंकी जो बाजार गयी थी वापस नही आई है।
इस मामले की पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। इसी बीच दूसरे ही दिन 21 मई को पुलिस को सूचना मिली कि सई नदी में एक बालिका का शव पड़ा है। पुलिस ने शव निकलवाया और पिंकी के परिजनों को जानकारी दी तो बालिका के शव की पहचान पिंकी के रूप में हो गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और अरुण की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी और मामले के खुलासे में लग गयी थी।
ये भी देखें : गुरुजी! खुद को साबित करने के लिए बस 15 जून तक का ही वक्त
मामले का खुलासा करते हुए एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस ने काफी पड़ताल की तो हर बार शक की सुई किसी खास पर ही जाती थी। इसी बीच अरुण की ही भूमिका पुलिस को संदिग्ध लगी तो अर्जुनको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो सारा राज खुल गया।
ये भी देखें : बहराइच: सवत के झगड़े में मौत से जूझ रहे मासूम, एक की मौत
एसपी के मुताबिक अर्जुन पुलिस को बताया कि उसकी पौत्री ने उसकी जेब से 500 रुपये निकाल लिये थे जिसको लेकर उसने पीटा और मुह में कपड़ा ठूसकर हत्या कर दी। साइकिल से शव ले जाकर उसने सई नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने साइकिल व बालिका के सैंडिल बरामद कर लिए है। आरोपी ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है।