Kannauj News : बाइक सवार लुटेरों ने रिटायर्ड पीएसी कर्मी से लुटे 50 हज़ार रुपये, CCTV में वारदात कैद

Kannauj News: कन्नौज में बाइक सवार लुटेरों ने दिन दहाड़े बाजार में रिटायर्ड पीएसी कर्मी को लूट लिया। सीसीटीवी कैमरे के मदद से पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पीड़ित बैंक से रूपए निकालकर बाजार में सौदा लेने जा रहा था।;

Published By :  Bishwajeet Kumar
Written By :  Network
Update:2022-03-05 19:36 IST

बाइक सवार लुटेरे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में बाइक सवार लुटेरों ने दिन दहाड़े सरे बाजार एक रिटायर्ड पीएसी कर्मी से हजारों रूपए की लूट कर फरार हो गए। भीड़भाड़ भरे बाजार में दिनदहाड़े हुई लूट से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर सीसीटीवी कैमरे खंगालकर लुटेरों की शिनाख्त की।

रिटायर्ड पीएसी कर्मी से 50 हज़ार की हुई लूट

सौरिख थाना क्षेत्र के भटपुरी गांव निवासी डिप्टी सिंह पुत्र कामता सिंह पीएसी से रिटायर्ड हैं। शनिवार को उन्होंने बैंक आफ इंडिया (Bank of India) की शाखा से 50 हजार रुपए निकाले जहां से बाइक सवार दो लुटेरे पीछा करने लगे। डिप्टी सिंह पुराने अस्पताल में रह रहे आंखों के डाक्टर के यहां आंख दिखाने गए जहां दोनों लुटेरों ने भी आंख दिखाई।

इसके बाद डिप्टी सिंह सब्जी मंडी में कुछ सौदा लेने गए जहां लुटेरों ने मौका पाते ही रूपयों से भरा थैला लूटकर फरार हो गए। लूट की घटना से बाजार में हड़कंप मच गया लोगों ने दौड़कर पीछा भी किया तब तक लुटेरे बाइक से गायब हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर लुटेरों की शिनाख्त की।

इस बारे में कार्यवाहक थाना प्रभारी उपेंद्र यादव ने कहा कि लुटेरों की पहचान की जा रही है जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि शरेबाजार ऐसे लूट की वारदात सामने आने के बाद पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया था साथ ही वह आस-पास के लोगों में भी सुरक्षा को लेकर दहशत का माहौल बन गया है।

Tags:    

Similar News