Kannauj Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस पलटी, 25 घायल, एक महिला की मौत
Kannauj Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार को पानीपत से बिहार जा रही स्लीपर बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।;
Kannauj Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra Lucknow express way) पर रविवार को पानीपत से बिहार (Bihar to Panipat) जा रही स्लीपर बस (Sleeper Bus) डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चालक समेत 20 लोग घायल हुए हैं। घायलों को यूपीडा एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया। कुछ घायलों का मौके पर ही एंबुलेंस में उपचार किया गया।
तालग्राम थाना क्षेत्र के निकवा गांव के सामने स्लीपर बस का टॉयर फटने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में करीब 20 यात्री घायल हो गए और 5 लोग गंभीर हालत में भर्ती थे, जिनमें से एक महिला की मौत हो गई है। महिला बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली थी। बस यात्रियों को हरियाणा के पानीपत से बिहार लेकर जा रही थी। बस में करीब 96 सवारियां मौजूद थीं। सूचना पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया और अन्य यात्रियों को दूसरे वाहन से रवाना किया गया।
रविवार को एक प्राइवेट स्लीपर बस हरियाणा के पानीपत से करीब 96 यात्रियों को लेकर बिहार के अरनिया जा रही थी। जैसे ही बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र के निकवा गांव के सामने 172 किलोमीटर के पास पहुंची। वैसे ही चलती बस का टॉयर अचानक फट गया। इससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस पलटते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही यूपीडा और तालग्राम पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि हादसे में करीब 20 यात्री चोटिल हो गए। जिसमें 5 यात्री गंभीर रूप से घायल थे। जिसमें से एक महिला की मौत हो गई जो कि बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली थी।
हादसे में एक महिला की हुई मौत
हादसे में दरभंगा बिहार निवासी 35 वर्षीय अर्जुन मुखिया, दरभंगा थाना कनौली बगाह निवासी 40 वर्षीय जयनारायण पासवान, अंबेडकर नगर थाना हसनपुर पलिया नूरपुर निवासी 27 वर्षीय रोहित सिंह, रियासीन जंबू निवासी 37 वर्षीय ओमप्रकाश‚ समस्तीपुर मुडयारी निवासी 35 वर्षीय विजय, 13 वर्षीय श्यामू पुत्र विजय, 26 वर्षीय सौम्या पत्नी अरुण, मुजफ्फरपुर निवासी 28 वर्षीय विपलेश चंद्र, 28 वर्षीय विनोद, रुसरा निवासी 23 वर्षीय बिशुनू पासवान‚42 वर्षीय राजेंद्र पासवान को ज्यादा चोट लगी है। ओमप्रकाश और सुरेंद्र सहित तीन लोगों को मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर किया गया है। वहां समस्तीपुर जिले के मुड़ियारी गांव की रहने वाली 28 वर्षीय सरिता पत्नी केशव पासवान की मौत हो गई। स्लीपर बस को क्रेन की मदद से थाने में खड़ा करा दिया गया।
लापरवाही और चालक के नशे में होने का लगा आरोप
समस्तीपुर हंसनापुर निवासी शंकर, गौतम पासवान ने बताया कि भूसे की तरह बस भरी थी। बीच गैलरी में भी सवारियां बैठी थीं। करीब 150 लोग थे। चालक ने आगरा में बस रोककर शराब पी। वह नशे में था, इसलिए लापरवाही के चलते यह हादसा हो गया। थाना प्रभारी कृष्णलाल पटेल ने कुछ सवारियों को लखनऊ तक जाने वाली बस से भेज दिया। करीब सौ लोग शाम तक बस का इंतजार करते रहे। इस दौरान यात्री भूख और प्यास से एक्सप्रेसवे पर परेशान रहे।