Kannauj News: उधारी के पैसे माँगने पर दबंगों ने महिला से गाली-गलौज, की फायरिंग, लगाई एसपी से गुहार

Kannauj News: महिला दुकानदार ने दबंगों से अपनी उधारी के रूपये मांगे तो दबंगों ने गाली-गलौज की। जिसके बाद दुकान पर पहुंचकर फायरिंग करते हुए गंदी-गंदी गालियां दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने दबंगों के हाथ से तमंचा छीनकर पुलिस को सौंप दिया।;

Update:2024-03-29 16:48 IST

Kannauj News (Pic:Newstrack)

Kannauj News: जिले में शराब के नशे में धुत दबंगों की दबंगई का मामला सामने आया है। जब महिला दुकानदार ने दबंगों से अपनी उधारी के रूपये मांगे तो दबंगों ने गाली-गलौज की। जिसके बाद दुकान पर पहुंचकर फायरिंग करते हुए गंदी-गंदी गालियां दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने दबंगों के हाथ से तमंचा छीनकर पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान दबंग भागने में कामयाब हो गये। पीड़िता की स्थानीय पुलिस ने जब सुनवाई नही की तो पीड़िता गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंची। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

आपको बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के तहसीपुर की रहने वाली नीलम देवी पत्नी राजेश की गांव में घर के बाहर एक दुकान है। जिसपर गांव के ही रहने वाले दीपक सविता शराब के नशे में धुत होकर मसाला की पुड़िया लेने पहुंचा। इस पर नीलम ने जब उससे अपनी उधारी के पैसे मांगे तो वह गाली गलौज करने लगा, जिस पर नीलम ने मसाला की पुड़िया देने से साफ इंकार कर दिया। नीलम के इंकार करते ही वह गुस्से से आग बबूला हो गया और गंदी-गंदी गालियां देते हुए वह अपने भतीजे हिमांशु को बुला लाया जिसने आकर तमंचे से फायर कर दी। यह देख आस-पास के लोग मौके पर आ गये और हिमांशु से तमंचा छीन लिया। इस दौरान दोनों ही दबंग भागने में कामयाब हो गये। लोगों ने हिमांशु से छीना हुआ तमंचा पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है।

पीड़िता नीलम ने बताया कि वह एसपी ऑफिस गुहार लगाने आई है। उसकी दुकान पर दीपक सविता नाम का एक लड़का शराब के नशे में आया और उसने हमसे मसाला की पुड़िया मांगी। जब मैनें कहा कि पुड़िया नहीं मिलेगी, पहले हमारा पिछला उधार दे दो। जिसपर वह बोला क्यों नहीं दोगे और गाली-गलौज करने लगा। मैने कहा कि भैया गाली न दो और यहां से जाओ। वह गंदी-गंदी गालियां देने लगा। जिसके बाद हम लोगों ने यहां से उसको भगा दिया। वह अपने घर चला गया और वहाॅं से अपने भतीजे हिमांशु को लेकर आया जिसने मेरे दरवाजे पर आकर फायर कर दी। जिसके बाद हमारा लड़का कपकपाकर दुकान के अंदर बैठ गया और दो दिन हो गये उसने अभी खाना नहीं खाया।  

Tags:    

Similar News