Kannauj News: मिस्त्री का शव मिलने से मचा हड़कंप, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Kannauj News: परिजनों का कहना है कि शव जिस हालत में मिला है उससे यह प्रतीत होता है कि बच्चन लाल की हत्या कर उनकी लाश को यहां नाले के पास फेंक दिया गया है।;
Kannauj News(Pic: Newstrack)
Kannauj News: जिले के हसेरन क्षेत्र में सड़क किनारे नाले के पास मिस्त्री का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव देखते ही धीरे-धीरे मौके पर गांव के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने स्थानीय लोगों से शव की पहचान करवाकर इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन मौके पर पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच-पड़ताल शुरू करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मढ़पुरा अर्जुनपुर गांव में एक नाले के पास तालग्राम थाना क्षेत्र के टिकुरियन गांव निवासी 50 वर्षीय बच्चन लाल पुत्र लालमन का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस बात की सूचना मृतक के परिजनों को दी। परिजनों में शव देखते ही कोहराम मच गया। बच्चन लाल अर्जुनपुर गांव के ही संजय पुत्र रामसनेही के कारखाने पर मिस्त्री के रूप में काम करता था। पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल करने के बाद मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, तो वहीं घर-परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
शनिवार सुबह मढ़पुरा अर्जुनपुर गांव में एक नाले के पास बच्चन लाल पुत्र लालमन का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी तो वहीं परिजनों ने मृतक के शव को देखकर हत्या की आशंका जाहिर की है। परिजनों का कहना है कि शव जिस हालत में मिला है उससे यह प्रतीत होता है कि बच्चन लाल की हत्या कर उनकी लाश को यहां नाले के पास फेंक दिया गया है। पुलिस परिजनों के आरोपों के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले को लेकर क्या कहती पुलिस
इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह ने बताया कि परिजनों ने तहरीर दी है। जिसके आधार पर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिसके बाद अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। जिससे पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।