Kannauj News: नकली ऑयल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, ऐसे करते थे लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़
Kannauj News: दिल्ली से पहुंची टीम ने प्रशासन के साथ मिलकर आज छिबरामऊ के कोलियन मोहल्ले में छापा मारा। जहां पर हजारों लीटर की संख्या में नकली इंजन ऑयल बरामद हुआ।
Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में नकली मोबिल ऑयल बनाने का खेल कई सालों से चल रहा था। जिसकी किसी को भनक नहीं थी, लेकिन तीन महीने से लगातार ऑयल कंपनी को खराब गुणवत्ता के तेल की शिकायत दिल्ली में मिल रही थी। जिसके बाद शक गहराया और इस मामले का खुलासा हुआ।
हजारों लीटर नकली मोबिल ऑयल बरामद
दिल्ली से पहुंची टीम ने प्रशासन के साथ मिलकर आज छिबरामऊ के कोलियन मोहल्ले में छापा मारा। जहां पर हजारों लीटर की संख्या में नकली इंजन ऑयल बरामद हुआ। मौके पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। दरअसल, कन्नौज जिले के छिबरामऊ में मुनाफाखोर आम जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। लोगों को मिलावटी ऑयल की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। खाद्य, सुरक्षा और प्रशासन व पुलिस की टीम ने शहर के कोलियान मोहल्ले में छापेमारी की है। इस दौरान नकली मोबिल ऑयल का कारखाना और गोदाम पकड़ा गया है। पुलिस ने तीन लोगों को गिऱफ्तार किया है। मौके से नकली तेल के साथ ही पैकेजिंग का सामान भी मिला है। पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ में जुटी है।
घर के अंदर चल रहा था गोरखधंधा
शहर के कोलयान मोहल्ले में रहने वाले शोभित उपाध्याय पुत्र आनंद उपाध्याय अपने घर के अंदर चुपके से अवैध मोबिल ऑयल बनाने का कारोबार कर रहे थे। इनकी सप्लाई शहर के कई दुकानों पर हो रही थी, जिसके बाद आज टीम ने कृष्णा ऑटो पार्ट्स, राम ऑटो सेंटर पर छापेमारी की है और वहां से भी सामान बरामद किया गया। टीम द्वारा गोदाम से स्टीकर, ढक्कन, 400 लीटर ऑयल, पैकिंग करने की मशीन और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस अब जांच में जुटी है कि अवैध मोबिल ऑयल की सप्लाई कहां तक होती थी। दिल्ली से आए कैस्ट्रॉल कंपनी के अधिकारी रवि सिंह ने बताया कि उन्हें तीन महीने से लगातार शिकायत मिल रही थी कि छिबरामऊ में लगातार अवैध तरीके से नकली ऑयल बनाने का काम धड़ल्ले से चल रहा था। उप जिला अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि टीम द्वारा छापेमारी कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। जांच और पूछताछ की जा रही है। कई दुकानों पर अभी छापेमारी की जा रही है।