Kannauj News: युवती को शादी का झांसा देकर सोने की चेन सहित की बीस हजार की ठगी, मांगने पर की मारपीट

Kannauj News: गांव की रहने वाली मीरा पत्नी धर्मजीत ने उसकी शादी अपने देवर से कराने की बात कही थी। इसके बाद शादी कराने का झांसा देते हुए मीरा ने उससे एक सोने की मटरमाला सहित 20 हजार रुपये ले लिये।;

Update:2023-10-01 20:04 IST

Kannauj News (Pic:Newstrack)

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में एक युवती ठगी का आरोप लगाते हुए कई दिनों से थाने के चक्कर काट रही है। लेकिन पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है। पीड़िता अपने परिजनों के साथ पुलिस के पास फरियाद लेकर पहुंचती है। पीड़िता के मुताबकि उसके ही गांव के कुछ दबंग किस्म के लोगों ने उसको शादी का झांसा देकर एक सोने की मटरमाला के साथ 20 हजार रुपये ले लिये थे‚ जो अब मांगने पर मारपीट करते है। जिसकी शिकायत लेकर वह थाने आई है। 

आरोपी ने युवती से की मारपीट

ठठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धीरपुर निवासी सुमन पुत्री स्व० हरीराम ने कोतवाली तिर्वा पहुंचकर गुहार लगाते हुए बताया कि उसके ही गांव की रहने वाली मीरा पत्नी धर्मजीत ने उसकी शादी अपने देवर से कराने की बात कही थी। इसके बाद शादी कराने का झांसा देते हुए मीरा ने उससे एक सोने की मटरमाला सहित 20 हजार रुपये ले लिये। जो उसने अपने पिता के इलाज के रखे रुपये में से दे दिये थे। इस दौरान उसके पिता की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जिसके बाद घर में जब रूपये देखे गये तो रुपये न मिलने पर उससे पूछा गया तो उसने घर वालों को पूरी बात बताई। जिसके बाद जब उसने मीरा से अपने रुपये और सोने की मटरमाला वापस देने को कहा तो मीरा उसके परिजनों ने उसके साथ मारपीट की। जिसकी शिकायत करने वह पुलिस के पास लगातार कोतवाली आ रही है। लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।

पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

पीड़िता के भाई रामासरे ने बताया कि घर में मटरमाला और 20 हजार रुपये रखे थे जो गायब हो गये है। जब इस बारे में सुमन से पूछा गया तो उसने शादी के बदले मीरा नाम की महिला को देना बताया। जिसके बाद वह जब हम लोगों के कहने पर मीरा से मांगने गयी तो उन लोगों ने इसके साथ मारपीट की। जिसकी शिकायत पुलिस से की‚ लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

मामले को लेकर क्या बोले थाना प्रभारी

ठठिया थाना प्रभारी संजय कुमार शुक्ल ने इस मामले को लेकर बताया कि इनकी शिकायत आई है जिसके आधार पर जांच की जा रही है। पूछताछ में दोनों ही पक्ष अपनी–अपनी बात कह रहे है। जांच–पड़ताल की जा रही है। जल्द ही शिकायत का निस्तारण करा दिया जायेगा और पीड़िता के रुपये सहित जो भी सामान है वापस दिलाया जायेगा। तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News