Kannauj News: मासूम बच्ची की बेरहमी से पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने मामले में कार्रवाई की कही बात
Kannauj News : वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक कोचिंग टीचर मासूम बच्ची को बेरहमी से पीट रहा है और बच्ची डरकर पिटाई से बचने की कोशिश कर रही है।
Kannauj News : यूपी के कन्नौज जिले में एक प्राइवेट टीचर द्वारा कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली छोटी सी मासूम बच्ची को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक कोचिंग टीचर मासूम बच्ची को बेरहमी से पीट रहा है और बच्ची डरकर पिटाई से बचने की कोशिश कर रही है। इस मासूम बच्ची पर टीचर की हैवानियत देखिए, कैसे ट्यूशन टीचर मासूम बच्ची को पीट रहा है, देखिए ये रिपोर्ट
आपको बता दें कि सौरिख थाना क्षेत्र के खड़िनी गांव में ज्ञानेंद्र कुमार उर्फ गोल्डी नाम का एक प्राइवेट टीचर है, जो अपने कमरे में ही बच्चों को प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाता है। ट्यूशन पढ़ाते समय एक छोटी सी मासूम बच्ची को बाल पकड़कर पीटने का वीडियो सामने आया है, जिसमें टीचर द्वारा बच्ची को बेरहमी से पीटा जा रहा है। पिटाई से डरी बच्ची वीडियो में टीचर से भागने की कोशिश करती नजर आ रही है, लेकिन बच्ची के लिए जल्लाद बन चुका टीचर उसे पकड़कर बार-बार बेरहमी से पीट रहा है। जब लड़की किसी तरह छिपने की कोशिश करती है तो वह उसे कोचिंग में पढ़ने वाले अन्य छात्रों से पकड़वा देता है और फिर से उसकी पिटाई करता है। लड़की की बेरहमी से पिटाई का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो चर्चा में आने के बाद पुलिस अब इस पर सख्त कार्रवाई करने की बात कर रही है।
हालांकि, लड़की की बेरहमी से पिटाई को लेकर परिजनों ने पुलिस से शिकायत भी की है। जिस पर अब पुलिस कार्रवाई करने की बात कर रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति छोटी सी मासूम बच्ची को बेरहमी से पीटता हुआ नजर आ रहा है। यह मामला सौरिख थाना क्षेत्र के खड़िनी गांव का है। यहां यह व्यक्ति एक निजी कोचिंग संस्थान का शिक्षक है और इस संबंध में पुलिस को निर्देश भी दिए गए हैं, सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें हम सख्त कार्रवाई करेंगे और एक संदेश देंगे कि मैं सभी को बताना चाहूंगा कि शिक्षक का काम हमें शिक्षा देना है अगर हम सही तरीके से शिक्षा नहीं दे रहे हैं तो ऐसा नहीं है कि हम उन्हें सिर्फ मारपीट कर पढ़ा देंगे यह बिल्कुल गलत है एक मासूम बच्ची को इस तरह से प्रताड़ित करना और मारना इसलिए कार्रवाई करते हुए पुलिस कार्रवाई कर रही है।