Kannauj News: आठ नवंबर को हुई लूट की घटनाओं का खुलासा, तीसरा शातिर लुटेरा गिरफ्तार, मिला इनाम
Kannauj News: शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने दो लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि तिर्वा थाना और गुरसहायगंज थाने की संयुक्त टीम ने 8 नवंबर को दोनों क्षेत्रों में एक साथ हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में 8 नवंबर को हुई लूट की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक शातिर अभियुक्त को लूटे गए माल के साथ गिरफ्तार किया है. यह काम दो थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने किया है. जिसके चलते पुलिस इस खुलासे को बड़ी कामयाबी मान रही है, इससे पहले पुलिस ने इस घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था. एसपी ने लूट की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये के इनाम से भी पुरस्कृत किया है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने दो लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि तिर्वा थाना और गुरसहायगंज थाने की संयुक्त टीम ने 8 नवंबर को दोनों क्षेत्रों में एक साथ हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त के कब्जे से लूटा गया मोबाइल, जेवर और पैसा तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. उन्होंने आगे बताया कि तिर्वा व गुरसहायगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत लूट की घटना को अंजाम देने वाले कुख्यात अभियुक्त साहिल उर्फ लव पुत्र साहब सिंह उर्फ जुलुआ निवासी ग्राम बुद्धपुरवा बलनपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज को लूटे गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
दोनों घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने बताया कि 8 नवम्बर की रात्रि 09.30 से 10.30 बजे के मध्य थाना तिर्वा व थाना गुरसहायगंज क्षेत्रान्तर्गत तीन लूट व छिनैती की घटनाएं घटित हुई थी, जिसके सम्बन्ध में भादवि थाना गुरसहायगंज बनाम तीन अज्ञात बाइक सवार अभियुक्त पंजीकृत किये गये थे।
अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई, जिसके लिए आज 15 नवम्बर को मुखबिर की सूचना पर तिर्वा थाना पुलिस व गुरसहायगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने सुजान सराय मोड से दाहिने मुड़कर गुरसहायगंज की ओर जाने पर अलीनगर अंडरपास के पास से अभियुक्त साहिल उर्फ लव पुत्र साहब सिंह उर्फ जुलुआ निवासी ग्राम बुद्धा पुरवा बलनपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त साहिल उर्फ लव ने बताया कि उसने सैंकी पुत्र राजकपूर व महेन्द्र पुत्र रमेश चन्द्र निवासीगण ग्राम बुद्धा पुरवा बलनपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। अभियुक्त के पास से उपरोक्त घटनाओं में लूटा गया मोबाइल ब्लूटूथ बरामद किया गया है। तलाशी में उसके पास से जेवरात भी बरामद हुए।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त साहिल उर्फ लव ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व मैंने अपने साथी सैंकी पुत्र राजकपूर निवासी ग्राम बुधपुरवा बलनपुर थाना तिर्वा जिला कन्नौज व महेंद्र पुत्र रमेश चंद्र निवासी ग्राम बुधपुरवा बलनपुर थाना तिर्वा जिला कन्नौज के साथ मिलकर रात्रि करीब 9 से 10 बजे कन्नौज तिर्वा मार्ग पर नैरा पेट्रोल पंप के सामने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को घेरकर उसका मोबाइल व पैसे छीन लिए थे। उसके बाद मुरैया रोड से जाकर जीटी रोड पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति से मोबाइल, पैसे व सोने की चेन छीन ली थी तथा उसके बाद मुरैया रोड से होते हुए रामपुर माजरा होते हुए एक्सप्रेसवे के किनारे सर्विस रोड से एक व्यक्ति से मोबाइल, ब्लूटूथ व पैसे छीन लिए थे। मैं अपने घर से लूटे गए पैसे, मोबाइल व जेवरात लेकर मोटरसाइकिल से हरदोई जा रहा था। यह टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल महेंद्र की है। इसी मोटरसाइकिल से हम लोगों ने एक सप्ताह पूर्व लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। लूटा गया अन्य सामान व मोबाइल महेंद्र व सैंकी के पास है। उसके दो अन्य साथी सैंकी पुत्र राजकपूर निवासी ग्राम बुद्धपुरवा बलनपुर थाना तिर्वा जिला कन्नौज व महेंद्र पुत्र रमेश चंद्र निवासी ग्राम बुद्धपुरवा बलनपुर थाना तिर्वा जिला कन्नौज को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।