Kannauj News: लोकसभा चुनावों में मिली जीत के बाद कांग्रेस नेता उत्साहित, धन्यवाद यात्रा को लेकर बनी ये रणनीति

Kannauj News: लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन यानी INDIA गठबंधन को को मिली अपार सफलत से उत्साहित कांग्रेस पार्टी जनपद में धन्यवाद यात्रा निकाल रही है। यहां जनपद में कांग्रेस ने 12, 13 और 14 जून को धन्यवाद यात्रा निकालने को लेकर रणनीति तैयार की है।

Update: 2024-06-11 16:18 GMT

Kannauj News: लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन यानी INDIA गठबंधन को को मिली अपार सफलत से उत्साहित कांग्रेस पार्टी जनपद में धन्यवाद यात्रा निकाल रही है। यहां जनपद में कांग्रेस ने 12, 13 और 14 जून को धन्यवाद यात्रा निकालने को लेकर रणनीति तैयार की है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने निकलने वाली धन्यवाद यात्रा को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि तिर्वा में यात्रा 12 जून को रीना सिंह की देखरेख में अन्नपूर्णा मंदिर से प्रारंभ होकर ठठिया चौराहा गांधी चौराहा होते हुए अवंतीबाई चौराहे पर समाप्त होगी। वहीं,  सदर में 13 जून को धन्यवाद यात्रा हारून शेख की अगुवाई में फूलमती मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई काजी टोला स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ समाप्त होगी । छिबरामऊ में 14 जून को प्रमोद शाक्य और बहार कुरैशी की अगवाई में पश्चिमी बाईपास से प्रारंभ होते हुए नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई गांधी प्रतिमा पर समाप्त होगी।

मतदाताओं का आभार जताने के लिए निकाल रहे यात्रा

लोकसभा चुनाव में जन समर्थन मिलने के बाद से ही कांग्रेस, सपा और आम आदमी पार्टी मतदाताओं तक पहुंचकर धन्यवाद अता करने में जुटे हुये हैं। समाजवादी पार्टी के नेता मतदाताओं के घर-घर जाकर उनका धन्यवाद अदा कर रहे हैं  तो आप भी मतदाताओं तक पहुंच उनका आभार जता रही है। दोनों दलों के बाद अब कांग्रेस ने भी मतदाताओं को धन्यवाद करने की रणनीति पर अमल शुरू किया है। बुधवार से कांग्रेस नेता धन्यवाद यात्रा निकाल रहे हैं। जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने बताया कि जनता ने कांग्रेस को जमकर वोट किया है, इसका आभार जताने के लिये हम मतदाताओं तक पहुंचेंगे।

Tags:    

Similar News