Kannauj News: आशा कोल्ड स्टोरेज में लगी भीषण आग, लाखों का बारदाना आलू जलकर राख
Kannauj News: सूचना पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने 3 घंटे बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। वहीं कोल्ड स्टोरेज के अंदर काम कर रहे मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई।;
Kannauj News (Pic:Newstrack)
Kannauj News: जिले के छिबरामऊ क्षेत्र में अज्ञात कारणों से आशा कोल्ड स्टोर में आग लग जाने से 2 लाख से ऊपर बारदाना आलू के पैकेट जलकर हुए राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने 3 घंटे बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। वहीं कोल्ड स्टोरेज के अंदर काम कर रहे मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई। लेकिन आग लगने का अभी स्पष्ट करणों का कोई पता नहीं चल सका है।
लाखों का आलू जलकर राख
छिबरामऊ क्षेत्र के सिकंदरपुर चौकी अंतर्गत आशा कोल्ड स्टोरेज सलेमपुर का है जहां 4 बजे के करीब लगभग अज्ञात कारणों से कोल्ड स्टोरेज के तीसरे तल पर आग की लपटें निकलने लगी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। कई घंटे बाद जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो छिबरामऊ फायर स्टेशन से दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और कन्नौज सदर से फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने 3 घंटे की कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कोल्ड स्टोरेज के तीसरे तल पर रखे 2 लाख से ज्यादा बारदाना आलू के खाली पैकेट जलकर राख हो गए।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
कोल्ड स्टोरेज में लगी आग पर काबू पाने के लिए कोल्ड स्टोरेज के दर्जनों कर्मचारी कड़ी मेहनत से लगे रहे। कोल्ड स्टोरेज के तीसरे तल में लगी आग के धुएं को बाहर निकालने के लिए मजदूरों ने हथौड़े से दीवारों को तोड़ा, उसके बाद टूटे हुए होल के अंदर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के पाइप से पानी को पहुंचाया गया तब जाकर आग पर काबू हो सका। आग इतनी भयंकर थी आग की लपटों से पूरे कोल्ड स्टोरेज में धुंआ भर गया था। दमकल कर्मी व मजदूरों को सांस लेने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन व मुश्किल कड़ी मसक्कत से मजदूर व दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड के सीईओ ने जानकारी देते हुए फोन से बताया कि हम अवकाश पर है। आग की सूचना मिली थी मौके पर छिबरामऊ में फायर स्टेशन से गाड़ियां कन्नौज सदर से गाड़ियां दमकल कर्मियों को भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जन हानि नहीं हुई है। आग के कारणों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
आलू का बारदाना जलकर हुआ राख
वहीं बात करते हुए कोल्ड मालिक मनोज दुबे ने बताया है। आग लगने की जानकारी होते ही वह अपने कोल्ड स्टोरेज पर पहुंचे। आलू बारदाना में आग लग जाने से करीब लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। कोई भी जनहानि नहीं हुई है लेकिन कोल्ड स्टोरेज के अंदर आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।