Kannauj News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, बीजेपी के नेता फैला रहे है नफरत
Kannauj News: मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आजम खां को लेकर बोले कि हमें न्यायालय पर भरोसा है आज नही तो कल उन्हें और उनके परिवार को न्याय मिलेगा। उनके खिलाफ बड़ी साजिश की गयी है और बड़े षडयंत्र किये गये है।;
Kannauj News: कन्नौज जिले में बुधवार को समाजवादी पार्टी से तीन बार लगातार विधायक रहे अनिल दोहरे का शांति पाठ कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिरकत की। इसके बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आजम खां को लेकर बोले कि हमें न्यायालय पर भरोसा है आज नही तो कल उन्हें और उनके परिवार को न्याय मिलेगा। उनके खिलाफ बड़ी साजिश की गयी है और बड़े षडयंत्र किये गये है। आज उसी षडयंत्र का परिणाम है कि आज उन्हें इस तरीके की सजा का सामना करना पड़ा और उन्होंने यूनिवर्सिटी बनाई। इसलिए उन्हें इस तरह की सजा का सजा की सामना करना पड़ रहा है।
बीजेपी पर बरसे अखिलेश
सपा प्रमुख ने कहा आजम खां के ऊपर इस तरह का हमला हो रहा है और बड़ी साजिश की वजह से उनके ऊपर इस तरह से व्यवहार हो रहा है। बीजेपी के नेता और कुछ बाहर से लाये हुए अधिकारी उनके साथ यह साजिश पहले दिन से करते रहे और हो सकता है यह बात मै गलत कहॅूं। हो सकता है लोग मेरे पर टिप्प्णी करें। लेकिन यह भी हो सकता है‚ कि नेता बड़े हैं वो यूनिवर्सिटी बना दीं‚ इसलिए उन्हें यह सजा मिल रही है। आप काम मत करिए बीजेपी की तरह‚ बस नफरत फैलाइये। जहां आपको जाति की नफरत मिल जाये वहां फैलाइये‚ धर्म की नफरत मिल जाये धर्म की फैलाइये‚ तो मुझे तो यह लगता है कि कहीं धर्म के कारण उनके साथ इतना अन्याय न हो रहा हो और सबको यकीन है‚ यह सब जानते हैं। उन पर इसीलिए अन्याय हो रहा है कि उन्होंने यूनिवर्सिटी बना दी और उनका धर्म दूसरा है।
कांग्रेस गठबंधन को लेकर बोले अखिलेश
गठबंधन के सवाल को लेकर अखिलेश ने कहा कि यह तो कांग्रेस को बताना है कि कैसे गठबंधन करना है। परिवारवाद की अगर किसी ने सबसे पहले चुनाव लड़कर शुरूआत की तो वह योगी जी ने‚ आप बताइये जो योगी जी के पहले थे उनका क्या रिश्ता था‚ तो परिवारवाद तो वहां से शुरू हुआ। तुम दूसरे प्रदेश में चले गये‚ अपना नहीं देखोगे। क्या मुख्यमंत्री जी परिवारवाद की वजह से नही उस कुर्सी पर बैठे और उस मठ पर बैठे। उन्हें तो परिवारवाद का दोहरा लाभ मिला। मठ भी मिल गया ओर कुर्सी भी मिल गयी। दो–दो लाख‚ सोंचिए आप‚ इसलिए बीजेपी का परिवारवाद बहुत लम्बा है। बहुत बड़ा है।
मेरठ में फैक्ट्री धमाका पर साधा बीजेपी पर निशाना
अभी सुनने में आया कि मेरठ की एक फैक्ट्री में आग लग गयी और धमाके हुए वहां‚ जाे रख–रखाव ओर बचाव के लिए बुल्डोजर गया‚ बुल्डोजर भी उड़ गया होता। उड़ गया है तो अच्छी बात है‚ इसे तो उड़ाना ही है बुल्डोजर को और वहां पर सरकार क्या कह रही‚ साबुन की फैक्ट्री थी‚ अरे सैम्पू से कब बिल्डिंगे उड़ने लगी है। साबुन से बिल्डिंग उड़ने लगेगी तो कोई साबुन से नहाएगा ही नही।
साबुन में ऐसा केमिकल है जो ऐसी आवाज करेगा या धुआ उड़ा देगा तो कोई नहाएगा ही नही कि बाथरूम से ऐसे धुंआ निकलेगा। सरकार कह रही है कि वह साबुन है‚ साबुन की फैक्ट्री है। आप समझदार लोग हैं पत्रकार साथियों‚ वह साबुन की फैक्ट्री नही थी। आप पता करिए पर्यावरण के एनओसी सरकार पैसा ढूंढ़ रही है और बीजेपी के नेताओं को एनओसी की जरूरत नही। जिस तरह से जीरों टोलरेंस बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को है कि वह किसी को भी पीट सकते है।