Kannauj News: फरियादी महिला से बोला गाली बाज दरोगा, जूता मारकर दोनों को कर देंगे बंद, वीडियाें वायरल

Kannauj News: एक दरोगा थाने में पहुंची महिला फरियादियों से अभद्रता करते हुए उनको भद्दी–भद्दी गालियां दे रहा है। जिसका वीडियो भी तेजी से वायारल हो रहा है।;

Update:2023-10-17 19:50 IST

Kannauj News(Pic:Newstrack)

Kannauj News: एक तरफ महिला अपराध को लेकर सरकार के साथ-साथ यूपी पुलिस महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक करने में लगी है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस के ही कुछ लोग महिलाओं से अभद्रता कर महिला अपराध को रोकने की मुहिम को खुद ही तार-तार कर रहे है। ताजा मामला यूपी के कन्नौज जिले का है। जहां एक दरोगा थाने में पहुंची महिला फरियादियों से अभद्रता करते हुए उनको भद्दी–भद्दी गालियां दे रहा है। जिसका वीडियो भी तेजी से वायारल हो रहा है। वायरल वडियो कन्नौज जिले के ठठिया थाने का बताया जा रहा है।

शिकायत करने पहुंची था महिला

घरेलू विवाद में महिला अपने पति से परेशान होकर ठठिया थाने में गुहार लगाने पहुंची थी। इस दौरान ठठिया थाने में तैनात दरोगा मुइनुल्ला ने फरियाद कर रही महिला से अभद्रता की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला और उसकी माँ आरोपी पति को डांट कर समझाने की बात दरोगा से कह रही है‚ जिसपर दरोगा साहब चिल्ला-चिल्लाकर महिलाओं से ऊंची आवाज में बात कर रहे है।

इस दौरान दरोगा महिलाओं को भद्दी-भद्दी गाली देते हुए कहा कि जूता मारकर दोनोें को बंद करेंगे। इधर समझाने की पंचायत नही है। पंचायत घर नही है यहां। इसके बाद फिर भद्दी गाली देते हुए बोले जूते से मारूंगा‚ जूते ओर लात‚ कोई नही है जाइये इधर से। यह कहते हुए थाने से भगा दिया। फरियादी महिलाओं के जाने के बाद भी दरोगा की गालियां नही रूकी और थाने में खड़े होकर एक आरोपी की तरफ उंगली दिखाते हुए कहता है कि यहां गुंडियाई नही होगी समझें और इस दौरान फिर भद्दी सी गाली दी। जिसका वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया।

वीडियो हुआ वायरल

फरियादी महिला से दरोगा का यह अभद्रतापूर्ण व्यवहार का वीडियो किसी ने बनाकर वायारल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। दरोगा के इस अचारण को लेकर लोग निंदा कर रहे है‚ तो वहीं ठठिया थाना प्रभारी संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि एक पति–पत्नी का आपसी विवाद था‚ जिसके मामले में महिलाएं थाने आई थी। वह दरोगा से बात कर रही थी जिसका वीडियो  वायरल हो रहा है। वीडियो की जांच कराई कराकर‚ उसके आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

Tags:    

Similar News